चंडीगढ़

जीएमसीएच में डॉ की स्कोडा गाड़ी की अगली नंबर प्लेट चोरी, केस

 

चंडीगढ़, 19 अप्रैल: सैक्टर-32 स्थित जीएमसीएच में एक डॉ की स्कोडा गाड़ी की किसी ने ने अगली नंबर प्लेट चुरा ली। पता चलने पर सैक्टर-36-ए निवासी डॉ राघव खुराना ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी।
डॉ राघव खुराना ने पुलिस को बताया उनकी 17/18 को रात 8 से सुबह 8 बजे तक उनकी डय़ूटी थी। जब डय़ूटी के बाद वह अपनी गाडी नंबर-सीएच-01सीएम-7814 से जाने लगे, तो सिक्योरिटी गार्ड ने उन्हें बताया कि उनकी गाड़ी की अगली नंबर प्लेट है ही नहीं। जिसके चलते उन्होंने पुलिस को शिकायत दी।

 

अलग-अलग जगहों से पुलिस ने भगौड़ा करार महिला सहित 3 पीओ दबोचे
चंडीगढ़, 19 अप्रैल: मौली जागरां व इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन भगौड़ों को गिरफ्तार किया है। जिनमें एक महिला भी शामिल है। आरोपियों की पहचान  कांसल, मोहाली निवासी अंखे उर्फ रविन्द्र (34), बद्दी के गांव बुड्ढा, नजदीक गुरमेल स्वीट्स निवासी कमलेश उर्फ निशा (30) व मलोया की ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी सूरज उर्फ ढहिया  (22) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार मौली जागरां थाने में 30 जून 2019 को कांसल, मोहाली निवासी अंखे उर्फ रविन्द्र व बद्दी के गांव बुड्डा, नजदीक गुरमेल स्वीट्स निवासी कमलेश उर्फ निशा के खिलाफ आईपीसी की धारा 370 के तहत केस दर्ज हुआ था।  कोर्ट में पेश न होने के चलते दोनों आरोपियों को अदालत ने 4 मार्च को भगौड़ा करार दे दिया था। एसएचओ मौली जागरां जयवीर सिंह राणा ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम बनाई। जिसके बाद पुलिस टीम ने आरोपियों की जानकारी हासिल करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उधर इंडस्ट्रियल एरिया थाने में 5 जनवरी 2021 को मलोया की ईडब्ल्यूएस कालोनी निवासी सूरज उर्फ दूधिया के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,457,411 के तहत केस दर्ज किया गया था। इस केस में आरोपी की जमानत होने के बाद वह दोबारा पेश नहीं हुआ। जिसके चलते कोर्ट ने 18 अक्तूबर-2022 को उसे भगौड़ा करार दे दिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएचओ इंडस्ट्रियल एरिया ने एक टीम बनाई जिसमें एएसआई ओमबीर सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों को शामिल किया गया। पुलिस ने आरोपी के ठिकानों के बारे में पता लगाने के बाद उसे धर दबोचा।

पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रही युवती की गोल्ड चेन स्नैच, अज्ञात के खिलाफ केस

चंडीगढ़, 19 अप्रैल: हाल ही में एक चेन स्नैचर को पुलिस ने गिरफ्तार किया था, लेकिन उसके बावजूद चेन स्नैचिंग की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही। बता दें कि सैक्टर-34 के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रही युवती की एक अज्ञात एक्टिवा सवार गोल्ड चेन छीनकर रफुचक्कर हो गया। मामले की शिकायत नया गांव के आदर्श नगर निवासी रुबी ने पुलिस को दी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस पेट्रोल पंप व आसपास के एरिया में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान हो सके।
रुबी ने पुलिस को बताया कि वह नया गांव के आदर्श नगर में अपने परिवार के साथ रहती है। वह सैक्टर-34 के एक इंस्ट्ीच्यूट में टैलीकॉलर की जॉब करती है। 18 अप्रैल को देर शाम करीब 7 बजे वह ऑफिस से छुट्टी होने के बाद अपने एक्टिवा नंबर-पीबी-65एयू-9780 पर घर जाने लगी, तो रास्ते में सैक्टर-34 के पेट्रोल पंप पर वह पेट्रोल डलवाने के लिए रुकी। जैसे ही रुबी ने डिग्गी खोल कर टंकी का ढक्कन निकाला, तो इसी दौरान सफेद रंग के एक एक्टिवा पर सवार शख्स ने उसकी सोने की चेन छीन ली और वहां से फरार हो गया। रुबी की चेन एक तोले की थी। रुबी ने उसका पीछा भी किया, लेकिन आरोपी अपने मकसद में कामयाब रहा।  जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी। शिकायत के आधार पर सैक्टर-34 थाना पुलिस ने उसके बयान दर्ज कर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!