पंजाब
दो और किसान संगठनों ने खत्म किया धरना, कृषि मंत्री से मिलने के बाद फैसला
दो और किसान संगठनों ने खत्म किया धरना, कृषि मंत्री से मिलने के बाद फैसला
ट्रैक्टर परेड के दौरान हिंसा के चलते पहले अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति और राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने खुद को इस आंदोलन से अलग कर लिया था। वहींं दो अन्य किसान संगठनों ने आज केंद्रीय कृषि मंत्री से मुलाकात के बाद खुद को आंदोलन से अलग कर लिया.भारतीय किसान यूनियन (bku एकता) और भारतीय किसान यूनियन (bkuलोकशक्ति) ने आंदोलन खत्म करने का फैसला लिया है।कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात के बाद दोनों किसान संगठनों ने ये निर्णय लिया।