पुलिस के डंडे खाने से अच्छा है अब अपना गाजीपुर से धरना उठाया जाए : टिकैत

नरेश टिकैत ने कहा कि पुलिस के डंडे खाने से अच्छा है अब अपना गाजीपुर से धरना उठाया जाए। नरेश टिकैत ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि किसानों की पिटाई से अच्छा है कि वो धरना खत्म कर दें। उन्होंने कहा कि हम धरना तो समाप्त कर देंगे। गाजीपुर बॉर्डर पर तो अब गाजियाबाद नगर निगम ने पानी व बिजली के साथ अन्य सुविधाएं बंद कर दी हैं। अब हम वहां क्या करेंगे, हम तो धरना से उठ ही जाएंगे। वहीं राकेश टिकैत ने कहा है कि ये आंदोलन जारी था, जारी है और जारी रहेगा।कृषि कानूनों को लेकर लंबे समय से दिल्ली में विरोध पर डटे किसान धरने से उठेंगे लेकिन उनके हौसले बुलंद हैं ये लड़ाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि हम तो पहले ही यह चाह रहे थे कि टकराव न हो, हमे उठाओ, डराओ, धमकाओ ताकि धरना खत्म हो। उन्होंने कहा कि सरकार को जो करना था वह करने में कामयाब हुई, लेकिन किसानों के हौसले पस्त नहीं हुए हैं। 26 जनवरी को जो भी हुआ उसकी जांच होनी चाहिए। नरेश टिकैत गुरुवार को मुजफ्फरनगर के सिसौली में पंचायत के दौरान ये बात कहीं।