पंजाब
तीक्ष्ण सूद ने हाईकोर्ट से मांगी सुरक्षा, पंजाब सरकार को नोटिस जारी
तत्काल 3 पी.एस.ओ. सहित अन्य सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की दिए आदेश
पंजाब भाजपा के सीनियर लीडर और पूर्व मंत्री तीक्ष्ण सूद ने अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है साथ ही पंजाब सरकार को तीक्ष्ण सूद की तत्काल 3 पी.एस.ओ. और अन्य सुरक्षा कर्मी देने के आदेश भी दे दिए हैं।
गौरतलब है कि किसान आंदोलन के कारण पिछले दिनों उनके घर के बाहर कुछ युवकों ने गोबर ट्राली पलट दी थी और उनके खिलाफ नारेबाजी की थी। ऐसी ही अन्य घटनाओंके चलते अब तीक्ष्ण सूद ने हाईकोर्ट से उन्हें पर्याप्त सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। जिस पर हाईकोर्ट ने पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर जवाब मांग लिया है।