सांझा मुलाजम /पैनशनर्स मंच के राजनैतिक विंग द्वारा निगम चुनाव लडऩे का एलान
– राजनैतिक विंग ने निगम चुनाव लडऩे के लिए थामा पंजाब डैमोक्रेटिक पार्टी का दामन
– आजाद उम्मीदवार खड़े करके चुनाव लड़ाने वाली पार्टियों खिलाफ शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग को जत्थेबंदक हो कर लडऩे की अपील : गुरकिरपाल सिंह मान
मोहाली, 3 दिसंबर ( ):
सांझा मुलाजम तथा पैनशनर मंच के राजनीतिक विंग द्वारा नगर निगम मोहाली का चुनाव लडऩे का ऐलान कर दिया गया है। मंच द्वारा यह चुनाव पंजाब डैमोक्रेटिक पार्टी के बैनर नीचे लड़ी जाएंगी। राजनीतिक विंग के वक्ता अमरजीत सिंह वालिया ने यह एलान आज यहां मोहाली प्रेस कल्ब में पंजाब डैमोक्रेटिक पार्टी के प्रधान गुरकिरपाल सिंह मान की हाजिरी में आयोजित एक प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए किया। पार्टी प्रधान द्वारा उक्त विंग के सरप्रस्त नेताओं का पार्टी में स्वागत किया गया और पार्टी के जिला मोहाली विंग की जिंमेवारियां सौंपी गई।
पार्टी प्रधान गुरकिरपाल सिंह मान ने प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए बताया कि पार्टी की ओर से जिला मोहाली विंग में अमरजीत सिंह वालिया को प्रधान, बलविन्दर सिंह बल्ली को सीनियर मीत प्रधान, रवीन्द्र कौर गिल को मीत प्रधान, गुरबखश सिंह को महासचिव, हरपाल सिंह को सचिव, नरिन्दर सिंह को संयुक्त महासचिव तथा मलकीत सिंह को कानूनी सलाहकार के तौर पर जिंमेवारीयां सौंपी गई हैं।
नव -नियुक्त जिला प्रधान अमरजीत सिंह वालिया ने कहा कि अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों की यह आम रुटीन है कि अपने कार्यकाल दौरान चार वर्षों तक लोगों को लूटते और पीटते रहते हैं और अंतिम वर्ष में छोटी-छोटी मांगों को मान कर वोटों बटोर लेती हैं। यह पार्टियां किसान, छोटे व्यापारी, नौजवान वर्ग सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का नुकसान करती हैं। इन रवायती पार्टियों से मुलाजम और पैनशनर्स वर्ग बहुत ज्यादा दुखी हो चुका था जिस के चलते राजनीतिक विंग द्वारा चुनाव लडऩे का एलान किया गया। उन्होंने कहा कि यह चुनाव पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लड़ी जा रही है और मुख्य निशाना 2022 की विधान सभा चुनाव लडऩे का है ताकि पंजाब की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।
पार्टी प्रधान गुरकिरपाल सिंह मान ने कहा कि कुछ राजनीतिक पार्टियां वोटरों को गुमराह करने के लिए आजाद उम्मीदवार खड़े करती हैं और फिर चुनाव जीतने उपरांत उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया जाता है। ऐसा करके यह आजाद उम्मीदवार वोटरों की भावनाओं के साथ खिलवाड़ करते हैं जिन का बाईकाट किया जाना बनता है। उन्होंने अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों द्वारा किये जाते गुंडाराज और परिवारवाद का विरोध करने का भी आहवान किया। नगर निगम मोहाली की वार्डबंदी बारे बोलते हुए मान ने कहा कि यह वार्डबंदी लोक मर्यादा से हट कर बहुत ही गुंडागर्दी ढंग के साथ की गई है ताकि सत्ताधारी पार्टी द्वारा सिर्फ अपने उम्मीदवारों की जीत यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा नगर निगम मोहाली की चुनाव के लिए फिलहाल दस उम्मीदवार तैयार किये गए हैं और आने वाले दिनों में और उम्मीदवार भी तैयार किये जाएंगे।