आप नेता संजय सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मजीठिया की मानहानि की शिकायत रद्द करने से हाईकोर्ट ने किया इंकार
आप नेता संजय सिंह को हाईकोर्ट से बड़ा झटका, मजीठिया की मानहानि की शिकायत रद्द करने से हाईकोर्ट ने किया इंकार
अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया पर टिपण्णी करने के मामले में मानहानि का केस झेल रहे आम आदमी पार्टी के कद्दावर नेता संजय सिंह को हाईकोर्ट ने बड़ा झटका देते हुए उनके खिलाफ दर्ज शिकायत को रद्द किए जाने की मांग को लेकर दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है। संजय सिंह के खिलाफ इस मामले में मानहानि का केस चल रहा है उसी को रद्द किए जाए की संजय सिंह ने हाईकोर्ट मांग की थी।
2017 में विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान दिल्ली के सी.एम. अरविद केजरीवाल, संजय सिंह और आप नेता आशीष खेतान ने बिक्रम मजीठिया पर नशा तस्करी के आरोप लगाए थे। इसके विरोध में बिक्रम मजीठिया ने तीनों नेताओं के खिलाफ कोर्ट में मानहानि का मामला दायर किया था। बाद में केजरीवाल और आशीष खेतान ने तो अपने बयान वापिस ले लिए थे लेकिन संजय सिंह ने अपने बयान वापिस लेने से इंकार कर दिया था।