पंजाब

किसानों की मांगे जायज, कृषि संबंधी काले कानून तुंरत रद करे मोदी सरकारःपरनीत कौर

 

-सिंगू वार्डर से वापिस आते हुए हादसे का शिकार होकर अपने ट्रैक्टर-ट्राली गंवाने वाले गांव सफेड़ा के किसान को नया ट्रैक्टर व ट्राली सौंपी
-कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब सरकार किसानों के साथ खड़ी हैः परनीत कौर
-लोकसभा सदस्य ने प्रतापगढ़ के किसान जगजीत सिंह के परिवारिक सदस्यों के साथ किया हमदर्दी का प्रकटाव
पटियाला, सनौर, भूनरहेड़ी, डकाला 8 जनवरी
पटियाला से संसद परनीत कौर आज पटियाला जिले के उन किसानों के परिवारों को नए ट्रैक्टर ट्राली प्रदान करने के लिए गांव सफेड़ा में पहुंचे। जिन किसानों के ट्रैक्टर व ट्राली सिंगू वार्डर से वापिस लौटते समय हादसे का शिकार होकर पूरी तरह से श्रतिग्रस्त हो गए थे, को सांसद परनीत कौर ने परिवार के मुखिया किसान लाभ सिंह को नया सोनालीका ट्रैक्टर और हादसे में जख्मी हुए सरपंच नरिंदर सिंह को नाभा पावर लिमिटेड की ओर से नई ट्राली मुहैया करवाई गई है।

लोकसभा सदस्य ने इसी दौरान प्रतापगढ़ (तारा चंद) के बीते दिनों मौत का शिकार बने जागीर सिंह की पत्नी सुरिंदर कौर और पुत्र जसविंदर सिंह और अन्य परिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर हमदर्दी जाहिर की। इसके अलावा उन्होंने मैहमदपुर जट्टाँ के किसान हरबंस सिंह के पुत्र सतपाल सिंह, दविंदर सिंह, पौत्र जगतार सिंह को मिलकर अफसोस प्रकट करते हुए हमदर्दी प्रकट की। इस अवसर पर हलका सनौर के प्रभारी हरिंदरपाल सिंह हैरीमान भी उनके साथ मौजूद थे। इस अवसर पर सांसद परनीत कौर ने कृषि संबंधी काले कानूनों को रद करने की जोरदार शब्दों में मांग करते हुए प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी से अपील की है कि किसानों की जायज मांगों को स्वीकार करते हुए काले कानूनों को तुरंत रद करे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता में पंजाब सरकार शुरू से ही किसानों के संघर्ष में किसानों के साथ खड़ी है और इस संघर्ष के अंत तक किसानों के साथ देगी। लोकसभा सदस्य अनुसार पंजाब का बच्चा-बच्चा किसान संघर्ष में उनका साथ दे रहा है और हिंदुस्तान ही नहीं, बल्कि विश्व भर में किसानों के पक्ष में आबाज बुलंद की जा रही है, तो केंद्र सरकार को अपनी जिद का त्याग करते हुए किसानों की आवाज सुन लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को किसानों के साथ बैठकें करके समय नष्ट नहीं करना चाहिए, बल्कि किसानों की जायज मांगों को स्वीकार करते हुए काले कानूनों को तुरंत रद कर देना चाहिए। इसी में ही देश और किसानों की भलाई है। सांसद परनीत कौर ने दोहराया कि किसान संघर्ष में अपनी जान गंवाने वाले किसानों को पंजाब सरकार ने पांच-पांच लाख रुपये की वित्तीय सहायता के साथ-साथ हर संभव सहायता करने की अपनी वचनबद्धता दो प्रदान की है। आम लोगों को अपील में सांसद ने कहा कि हरेक व्यक्ति इस संघर्ष में अपनी हिस्सेदारी जरूर दे। उन्होंने कहा कि गांव सफेड़ा के युवा किसान गुरप्रीत सिंह गोल्डी की याद में गांव में बनाए जाने वाले कम्यूनिटी सेंटर का काम जल्द शुरू किया जाएगा।

इस अवसर पर प्रभारी हरिंदर सिंह हैरीमान, मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी अमृतप्रताप सिंह हनी सेखों, मुख्यमंत्री के उपप्रमुख सचिव राजेश शर्मा, नाभा पावर लिमिटेड के डीजीएम (एडमिन, सीएसआर) जसकरण सिंह, कार्पोरेट व कमयूनिकेशन प्रभारी डाक्टर मुनीश सरहदी, सोनालीका से गुरमीत सिंह और डीलर तेजिंदर सिंह, ब्लाक समीति के चेयरमैन अश्वनी बत्ता, जोगिंदर सिंह काकड़ा, ब्लाक समिति के वाइस चेयरमैन अमन रणजीत सिंह रैणा, ब्लाक प्रधान गुरमीत सिंह बिट्टू, गुरमेज सिंह भुनरहेड़ी, मदनजीत सिंह डकाला, चेयरमैन जीत सिंह सिरकपड़ा, राजिंदर सिंह मुंडखेड़ा, बलविंदर सिंह करतारपुर, गुरमेल सिंह, नवजोत सिंह ज्योति, गौरव संधू, यूथ प्रधान प्रणव गोयल, प्रभजिंदर सिंह, बब्बी गोयल, तिलक राज ट्रक यूनियन प्रधान, लवप्रीत सिंह, डीएसपी अजयपाल सिंह, बीडीपीओ वीनित शर्मा और इलाके के पंच व सरपंच मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!