पंजाब

पंजाब पुलिस ने सरहद पार से ड्रोन के द्वारा नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल के दो सदस्यों को किया काबू

पाकिस्तान और अन्य देशों के बीच के नैटवर्क की जांच, खालिस्तानी संबंधों का हुआ खुलासा

चंडीगढ़, 15 दिसंबरःपंजाब पुलिस की तरफ से खालिस्तानी सरगर्मियों से सम्बन्धित पाकिस्तान आधारित तस्करों समेत अंतरराष्ट्रीय नैटवर्क के द्वारा सरहद पार से ड्रोन के द्वारा नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी करने वाले एक मॉड्यूल के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।मुलजिमों की पहचान लखबीर सिंह उर्फ लक्खा और बचित्तर सिंह के तौर पर हुई है जिनको अमृतसर (ग्रामीण) पुलिस ने विशेष सूचना के द्वारा गिरफ्तार किया है। मुलजिमों से अगली जांच की जा रही है जिससे अमृतसर जेल में बंद चार नशा तस्करों समेत उनके साथियों का पता लगाया जा सकेगा।

फोटो कैप्शन- स्पोर्टर स्टैंड और स्काईडरायड टी 10 2.4 जीएचजैड 10सीएच एफएचएसएस ट्रांसमिटर के साथ मिनी रिसीवर और कैमरे वाला बरामद किया ड्रोन

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने यह जानकारी देते हुये बताया कि मुलजिमों से एक फूल स्पोर्टर स्टैंड वाला एक कुआडकौपटर ड्रोन और एक स्काईडरोइड टी 10 2.4 जीएचजैड 10सीएच एफएचएसएस ट्रांस्मिटर, मिनी रिसीवर और कैमरा के साथ एक .32 बोर की रिवाल्वर और एक स्कॉरपीयो कार नंबर एचआर -35 एम 3709 और कुछ जिंदा कारतूस और नशीले पदार्थ बरामद किये गए हैं। इस केस सम्बन्धी जानकारी देते हुये डीजीपी ने बताया कि मुख्य शक्की लखबीर सिंह निवासी गाँव चक्क मिशरी खान, थाना लोपोके को सोमवार को गुरुद्वारा टाहला साहब, थाना चट्टीविंड, अमृतसर (ग्रामीण) के पास से काबू किया गया। जांच के दौरान लखबीर सिंह ने खुलासा किया कि उसने लगभग चार महीने पहले एक कुआडकाप्पटर ड्रोन दिल्ली से खरीदा था और फिलहाल यह ड्रोन उसके साथी बचित्तर सिंह के घर गुरू अमरदास ऐवीन्यू, अमृतसर में था।एसएसपी ध्रुव धईआ की निगरानी अधीन एएसपी राणा और डीएसपी नागरा के नेतृत्व अधीन हुई जांच से पता लगा है कि लखबीर सिंह अजनाला के 4 बड़े नशा तस्करों के साथ नजदीकी और बार-बार संपर्क करता था, जो इस समय अमृतसर जेल में बंद हैं। जेल में तलाशी लेने से लखबीर के साथी नशा तस्कर सुरजीत मसीह के पास से एक टच स्मार्टफोन बरामद हुआ।डीजीपी के अनुसार, अब तक की जाँच से पता लगा है कि लखबीर सिंह ने विदेशी तस्करों और इकाईयों के साथ एक विशाल संचार नैटवर्क स्थापित किया था और वह पाकिस्तान के एक नामी तस्कर चिशती के साथ अक्सर संपर्क में रहा था। चिशती पाकिस्तान आधारित खालिस्तानी संचालकों के साथ भी संपर्क में है और पिछले समय के दौरान पाकिस्तान से भारत में सरहद पार की महत्वपूर्ण खेपों की तस्करी करता रहा है।मौजूदा समय अमृतसर जेल में कैद सिमरनजीत सिंह ने लखबीर सिंह को सरहद पार नशीले पदार्थों और हथियारों की तस्करी के लिए एक ड्रोन खरीदने के लिए कहा था। श्री गुप्ता ने बताया कि सिमरनजीत सिंह को भी इस केस में मुलजिम नामजद किया गया है। लगभग चार महीने पहले, लखबीर सिंह और उसके साथी गुरपिन्दर सिंह नयी दिल्ली गए और उन्होंने टीआरडी ऐंटरप्राईजज, जनकपुरी से 4 लाख रुपए में स्काईडरायड टी 10 2.4 जी.एच.जैड 10 सीएच एफएचएसएस ट्रांसमिटर के साथ हैवी ड्यूटी कुआडकाप्पटर ड्रोन खरीदा था।इस सम्बन्धी लखबीर सिंह और बचित्तर सिंह दोनों निवासी चक्क मिशरी खान, थाना लोपोके और गुरपिन्दर सिंह खापड़ खेड़ी, थाना घरिंडा और अनजान व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर नं. 202 तारीख 14.12.2020 को आइपीसी की धारा 411, 414, आर्मज़ एक्ट की धारा 25, एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 23 और एयरक्राफट एक्ट, 1954 की धारा 10, 11, 12, के अंतर्गत थाना घरिंडा में दर्ज किया गया है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!