पंजाब

पंजाब पुलिस की तरफ से भगौड़े अमृतपाल सिंह को काबू करने के लिए छापेमारी जारी

 

 

 

पंजाब पुलिस ने ‘‘वारिस पंजाब दे’ के कार्यकताओं पर कसा शिकंजा; 78 गिरफ़्तार

 

 

 

ऑपरेशन के दौरान 8 राईफलें, एक रिवाल्वर समेत 9 हथियार बरामद

 

स्थिति काबू में, लोगों को अफ़वाहों पर यकीन न करने की अपील

 

चंडीगढ़, 18 मार्चः

 

पंजाब पुलिस ने शनिवार को ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यू. पी. डी.) के कार्यकर्ता, जिनके विरुद्ध कई आपराधिक मामले दर्ज हैं, के खि़लाफ़ राज्य में एक व्यापक राज्य-स्तरीय घेराबन्दी और तलाशी अभियान (सी. ए. एस. ओ.) आरंभ किया गया है।

 

ऑपरेशन के दौरान अब तक कुल 78 व्यक्तियों को गिरफ़्तार किया गया है, जबकि कईयों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

 

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार दोपहर को जालंधर ज़िले के शाहकोट-मलसियाँ रोड पर पुलिस की तरफ से ‘वारिस पंजाब दे’ ( डब्ल्यू. पी. डी.) के कार्यकर्ताओं की कई गतिविधियों को इंटरसेप्ट किया गया और 7 व्यक्तियों को मौके से ही गिरफ़्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि अमृतपाल सिंह समेत कई अन्य फ़रार हैं, जिनको पकड़ने के लिए छापेमारी बड़े स्तर पर की जा रही है।

 

इस राज्य स्तरीय कार्यवाही के दौरान अब तक 9 हथियार, जिनमें एक .315 बोर की राइफल, 12 बोर की सात राईफलें, एक रिवाल्वर और अलग-अलग कैलीबर के 373 जिंदा कारतूस शामिल हैं।

 

प्रवक्ता ने बताया कि डब्ल्यू. पी. डी. के कार्यकर्ता चार आपराधिक मामलों में शामिल हैं, जिनमें समाज में अस्थिरता फैलाने, इरादातन कत्ल, पुलिस मुलाजिमों पर हमला करने और सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटियों को कानूनी तरीके के साथ निभाने में विघ्न डालने सम्बन्धी मामले शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि अजनाला पुलिस थाने पर हमले के लिए ‘डब्ल्यू. पी. डी.’ के कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुकदमा नंबर 39 तारीख़ 24-02- 2023 दर्ज है।

 

उन्होंने कहा कि आपराधिक मामलों में शामिल सभी व्यक्तियों के साथ कानून अनुसार निपटा जायेगा और पुलिस द्वारा वांछित सभी व्यक्तियों को ख़ुद को कानून के हवाले करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कानूनी बचाव सम्बन्धी उनके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा की जायेगी।

 

ज़िक्रयोग्य है कि सभी नागरिकों से अनुरोध किया जाता है कि वे झूठी खबरें और अफ़वाहों पर ध्यान न दें। राज्य में स्थिति पूरी तरह काबू में है और राज्य की शान्ति और सदभावना को भंग करने के लिए शरारती गतिविधियों में शामिल सभी व्यक्तियों के साथ सख़्ती से निपटा जायेगा।

——

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!