पंजाब
भारत बंद के समर्थन में आई बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा
8 दिसंबर को हाईकोर्ट सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी अदालतों में वकील करंगे कामकाज ठप्प
कृषि कानून के खिलाफ किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का जो ऐलान किया है, उसके समर्थन में अब बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा भी मैदान में आ गई है और 8 दिसंबर को हाईकोर्ट सहित पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ की सभी अदालतों में वकीलों को कामकाज पूरी तरह से ठप्प रखे जाने का ऐलान कर दिया है। रविवार को बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के चेयरमैन करनजीत सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा की बार कौंसिल ऑफ़ पंजाब एंड हरियाणा के तहत पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के एक लाख दस हजार के करीब वकील हैं जो 8 दिसंबर को किसान संगठनों के भारत बंद के समर्थन में अदालती कामकाज ठप्प रखेंगे।