NIA की छापेमारी, 20 लाख रुपये समेत 120 जिंदा कारतूस बरामद
अमृतसर में एनआइए की दबिश, ISI के इशारे पर काम कर रहे प्रापर्टी डीलर के घर से ड्रग मनी व 120 जिंदा कारतूस बरामद
एनआईए ने हिजबुल मुजाहिद्दीन नार्को टेररिज्म मामले में आज हिजबुल मुजाहिद्दीन के पूर्व कमांडर रियाज नायकू के करीबी समझे जाने वाले इकबाल सिंह के कथित खास सहयोगी और हवाला ऑपरेटर मनप्रीत सिंह के पंजाब स्थित ठिकानों पर छापेमारी की। पंजाब के अमृतसर स्थित लोहारका रोड पर गली नंबर 7 के पास राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency NIA) दबिश दी। यहां आइएसआइ एजेंट व कुख्यात तस्कर रंजीत सिंह चीता के इशारे पर काम करने वाले मनप्रीत सिंह के घर से एनआइए ने 20 लाख की ड्रग मनी, 120 जिंदा कारतूस और हेरोइन पैक करने वाले दर्जनों लिफाफे बरामद किए हैं। हालांकि मनप्रीत सिंह पुलिस को गच्चा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। एनआईए का दावा है कि इस छापेमारी के दौरान 9 एमएम के 120 जिंदा कारतूस और 20 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई. इससे पहले एनआईए ने इस मामले में एक चार्जशीट 11 लोगों के खिलाफ विशेष अदालत के सामने दाखिल की था।