पंजाब
हाईकोर्ट अब 6 कोर्ट्स में फिजिकल हियरिंग के लिए हुई तैयार
हाईकोर्ट में जल्द फिजिकल हियरिंग शुरू करने की हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की मांग पर अब हाईकोर्ट अब छह कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू करने के लिए तैयार हो गई है। वीरवार को हाईकोर्ट के 6 जजों की कमेटी ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन से बैठक करने के बाद तीन और कोर्ट्स में फिजिकल हियरिंग शुरू करने पर अपनी सहमति दे दी है। 3 कोर्ट में फिजिकल हियरिंग शुरू करने की हाईकोर्ट पहले ही इजाजत दे चूका है। इस तरह अब सोमवार 8 फरवरी से 3 और अगले सोमवार 15 फरवरी से 3 और कोर्ट्स में फिजिकल हियरिंग हाईकोर्ट में शुरू हो जाएगी। इस तरह अब 15 फरवरी से हाईकोर्ट में 6 कोर्ट्स में फिजिकल हियरिंग का रास्ता साफ हो गया है। इसके साथ ही हाईकोर्ट ने आश्वाशन दिए है कि जल्द ही धीरे-धीरे फिजिकल हियरिंग करने वाली कोर्ट्स की संख्या बढ़ा दी जाएगी।