हरियाणा

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग का मिला पोर्टफोलियो

परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पात्र लोगों को हर बैठे मिल रहा योजनाओ का लाभ

चण्डीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश की जनता मेरा परिवार है, जिसके हित में जनकल्याण के लिए पिछले 8 वर्षो मे कई बदलाव किए गए हैं।

 मनोहर लाल ने यह बात चण्डीगढ़ में सैनी समाज कि पदाधिकारियों के साथ बातचीत के दौरान कही। इस अवसर पर सांसद  नायब सिंह सैनी भी उपस्थित रहे। उन्होने कहा कि समाज की अंतिम पक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति का उत्थान करना हमारी सरकार दायित्व है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिले।

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार पहचान पत्र के माध्यम से हर पात्र व्यक्ति को घर बैठे राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन आदि जनकल्याण की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि परिवार पहचान पत्र में जो समस्याएं आ रही है उनको धीरे-धीरे ठीक किया जा रहा है। सरकार गरीब परिवारों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है।

उन्होंने कहा कि सरकार का मुख्य लक्ष्य अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए ‘सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय’ को चरितार्थ करना है। हम पूरी तत्परता और पारदर्शिता के साथ जनकल्याण से जुड़ी सेवाओं को आमजन तक पहुंचाने की मुहिम में और अधिक तीव्रता लाएंगे। ‘अन्त्योदय’ के आदर्श पर चलते हुए हरियाणा सरकार प्रदेश में उन परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त कर रही है जो किन्हीं कारणों से पिछड़े रह गए। उन्होंने समाज के लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि समाज में जो कमियां है उन्हें दूर करने के लिए ओर समाज को आगे बढ़ाने के लिए एक साथ मिलकर काम करें।

इस अवसर पर पूर्व सांसद कैलाशो सैनी, पूर्व विधायक  पवन सैनी सहित सैनी समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे।

 

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने वयोवृद्ध पत्रकार एन.एस. परवाना के निधन पर किया गहरा शोक व्यक्त

परवाना जी लगातार सक्रिय रहे और उनके लिए पत्रकारिता एक जुनून था- अनिल विज

चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री  अनिल विज ने आज वयोवृद्ध पत्रकार  एन.एस. परवाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

आज यहां जारी एक शोक संदेश में  विज ने कहा कि ट्राइसिटी में  एन.एस. परवाना पत्रकारिता जगत की एक जानी मानी हस्ती थे। उन्होंने लंबे अरसे तक पत्रकारिता जगत से जुड़कर समाज को सही दिशा देने में अपने कर्तव्य का निर्भीक होकर निर्वहन किया।

गृह मंत्री ने कहा कि परवाना जी लगातार सक्रिय रहे और उनके लिए पत्रकारिता एक जुनून था। परवाना जी के पास रिपोर्टिंग और पत्रकारिता लेखन के लिए एक गहरी समझ थी।  वह गहरी समझ रखने के साथ- साथ विनम्र स्वभाव के व्यक्ति थे और उनके निधन से मीडिया जगत में एक अलग आवाज हमेशा के लिए शांत हो गयी है।

विज ने परवाना जी के परिवार, दोस्तों और सहकर्मियों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए परमपिता परमात्मा से प्रार्थना की।

क्रमांक – 2023

 

वयोवृद्ध पत्रकार  एन एस परवाना के निधन पर मुख्यमंत्री ने किया शोक व्यक्त, उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन किये अर्पित

चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने अजीत समाचार पत्र के वयोवृद्ध पत्रकार  एन एस परवाना के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया।  मनोहर लाल ने मोहाली के शमशानघाट पहुंच कर उनके पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किये और परिवारजनों का ढांढस बढ़ाया।

मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल ने भी दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि  एन एस परवाना जी के निधन से पत्रकारिता के एक युग का अंत हो गया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में वे एक महत्वपूर्ण स्तंभ थे, उनका योगदान सराहनीय रहा है। उनके व्यक्तित्व की खासियत यह रही कि वे आखिरी समय तक भी पत्रकारिता से जुड़े रहे। उनका पत्रकारिता के प्रति गहरा लगाव था और आम ‌आदमी की आवाज को उन्होंने प्रमुखता से उठाया।

 एन एस परवाना के साथ अपने क्षणों को स्मरण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हर प्रेस कॉन्फेंस और विधानसभा सत्र में उनकी उपस्थिती रहती थी।  एन एस परवाना जी जिस तरह की पत्रकारिता करते थे, उन्होंने युवा पत्रकारों के लिए एक आदर्श पेश किया है।

 

चंडीगढ़, 7 जनवरी – मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने आज हरियाणा राज्य सहकारी समिति एवं विपणन संघ लिमिटिड (हैफेड) की ओर से 10 करोड़ रुपए का चैक मुख्यमंत्री राहत कोष हेतु भेंट किया। इस दौरान चेयरमैन  कैलाश भगत, विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव  टीवीएसएन प्रसाद तथा प्रबन्ध निदेशक  ए श्रीनिवास भी उपस्थित रहे।

        मुख्यमंत्री ने कहा कि यह राशि समाज हित में काम आएगी । हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि हैफेड किसानों की एक सर्वोच्च संस्था है, जोकि हरियाणा बनने के साथ ही 1966 में अस्तित्व में आई थी। यह तभी से किसानों की सेवा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है।

       भगत ने कहा कि समय के साथ-साथ हैफेड ने अपनी गतिविधियों का दायरा पूरे देश में बढ़ाया है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य वर्धक एवं गुणवत्तापरक उत्पाद मुहैया करवाए जा रहे हैं । इसके अलावा, प्रदेश में पैदा होने वाले बासमती धान के चावलों को निर्यात में शामिल किया गया है, जिससे किसानों को उनकी उपज का उच्च मूल्य मिलने से सीधा लाभ हो रहा है। इसके साथ ही हैफेड मध्यप्रदेश के किसानों से भी पूसा बासमती धान की खरीद कर रही है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल को उनके मौजूदा विभागों के अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग का मिला पोर्टफोलियो

चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने तुरंत प्रभाव से मुख्यमंत्री  मनोहर लाल को उनके मौजूदा पोर्टफोलियो के अलावा खेल एवं युवा मामले विभाग का पोर्टफोलियो आवंटित किया है।

इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है।

अधिसूचना के अनुसार राज्य मंत्री  संदीप सिंह ने खेल एवं युवा मामले विभाग छोड़ दिया है।

 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वयोवृद्ध पत्रकार एन एस परवाना के निधन पर किया शोक व्यक्त

चंडीगढ़, 7 जनवरी – हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अजीत समाचार के वयोवृद्ध पत्रकार एन एस परवाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है और उनके परिवारजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है।

आज जारी शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि वे ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजनों को यह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।

मनोहर लाल ने कहा कि एन एस परवाना अत्यंत मिलनसार, कर्मठ एवं मेहनती व्यक्तित्व के धनी थे, उन्होंने लोकतंत्र के चौथे स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारिता के क्षेत्र में निर्भीकता से जनमानस की आवाज उठाकर अपना बहुमूल्य योगदान दिया है। इतना ही नहीं, वे भावी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत भी बने हैं।

सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के प्रधान सचिव अनुराग अग्रवाल, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, लोक संपर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ अमित अग्रवाल और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार अमित आर्य ने भी एन एस परवाना के निधन पर शोक व्यक्त किया है और परमात्मा से दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!