हाईकोर्ट में भी जल्द शुरू होगी फिजिकल हियरिंग
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट में भी अब जल्द ही सीमित संख्या में ही सही फिजिकल हियरिंग शुरू होने जा रही है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने मंगलवार को आदेश जारी साफ कर दिया है कि जल्द ही हाईकोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के साथ साथ अब कुछ केसों की सुनवाई फिजिकल हियरिंग के जरिये भी सुनवाई शुर हो जाएगी। हाई कोर्ट फिलहाल आपराधिक अपील के केसों पर फिजिकल हियरिंग करेगा, इसके अलावा जिन केसों में वकील फिजिकल हियरिंग चाहते हैं उन केसों पर भी सुनवाई की जा सकती है, लेकीन इसके लिए एक हफ्ता पहले अर्जी देनी होगी।