चिंतपूर्णी विकास समिति ने किया 50 कि.मी साईकल मेराथन का आयोजन
मनेश यादव- एस डी एम् अम्ब मुख्यातिथि रहे
“अपने मत का करें सही उपयोग”- वीरेंद्र शर्मा ( प्रधान घंगरेट)
अश्वनी धीमान ने दिलवाई मतदाता दिवस के उपलक्ष पर शपथ
दिंनाक 25/01/2021
आज दिनाँक 25.01.2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलरुही में राष्ट्रीय मतदाता दिविस एवं हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिविस के 50 वर्ष/ स्वर्ण जयंती वर्ष, 2021 होने का उस्तव के उपलक्ष में चिंतपूर्णी विकास समिति की ओर से साईकल मेराथन 50 किलोमीटर का आयोजन किया गया जिसमें सृष्टि पांडे डी एस पी अम्ब ने 25 साईकलिस्ट को हरी झंडी देकर रवाना किया | यह मेराथन 20 पंचायतों जिसमे ,बडूही ,दयाडा ,भैरा ,हम्बोली , चरुडू से टकारला, बेहड जसवां, ठठल, पंजोआ, कुठेडा खैरला, अम्ब से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलरुही में समापन किया गया|
इस मैराथन का जगह जगह जिसमे, कुठियाडी व् नंदपुर के स्थानीय निवासियों तथा व्यपार मंडल चरुडू, वार्रिओर्स अकादमी- बेहड जसवां, शिवानी ब्युटी पारलर -अम्ब चौक पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गय|
समापन समारोहका कार्यक्रम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलरुही में किया गया जिसमे मनेश यादव- एस डी एम् अम्ब मुख्यातिथि रहे|
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि महोदय व् सभी गणमान्य महमानों का स्वागत राजेंदर पाल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कलरुही ने किया तथा उन्होंने सभी जनमानस से अपील की कि अपने मतदान के महत्व को समझें व् अपने मताधिकार का सोच समझ कर प्रयोग करें|
इस कार्यक्रम में अश्वनी धीमान ने मतदाता दिवस के उपलक्ष पर शपथ दिलवाई|
मुख्यातिथि महोदय के द्वारा सभी साईकलिस्ट एवं वशिष्ट अतिथियों वरिंदर शर्मा – नव निर्वाचित प्रधान गिंडपुर व् संदीप शर्मा- राज्य पुरस्कार प्राप्त आपदा प्रबंधन को सर्टीफिकेट व् स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किय|
मुख्यातिथि ने चिंतपूर्णी विकास समिति द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए बनाए गए पोस्टर को जारी कर मतदाता जागरूकता अभियान कि शुरुआत की| ये अभियान अम्ब व् आस पास के इलाकों में एक पखवाड़े तक चिंतपूर्णी विकास समिति के द्वारा किया जायेगा|
इस मौके पर मुख्यातिथि ने सभी उपस्तिथ लोगों को राष्ट्रीय मतदाता दिविस एवं हिमाचल प्रदेश पूर्ण राज्यत्व दिविस के 50 वर्ष/ स्वर्ण जयंती वर्ष, 2021 की बधाई देते हुए फिट इंडिया कैम्पेन के तहत साईकल मेराथन जैसे कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कदम है | इसके लिए चिंतपूर्णी विकास समिति के प्रयास सराहनीय है, उन्होंने सभी से अपील करते हुए फिट रहने के लिए साईकलिंग एक बेहतर विकल्प है और इस तरह के कार्यक्रम भविष्य में भी आयोजित किये जाते रहने चाहिए|
इस मौके स्थानीय विद्यार्थी आँचल शर्मा ने मतदान के महत्व पर अपने विचार प्रकट किये तथा सभी युवा 18 वर्ष पूरा करने पर अपना मत बनवाने और हर मतदान में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की |
यह सदस्य रहे उपस्थित :- अभिषेक भास्कर- तहसीलदार अम्ब, चिंतपूर्णी विकास समिति अध्यक्ष-शादी लाल सेवानिवृत प्रो० एवं संस्थापक चिंतपूर्णी विकास समिति के सी सूद, मनोज कौशिक, इंदु धीमान, रमेश कौल, अश्वनी बख्शी, सुमन देवी, अधिवक्ता रीतेश पलियाल, रवि जसवाल, नीरज नाथ, प्रशांत शर्मा, अनुभव शर्मा, अतुल शर्मा, संजीव कुमार एम् डी वार्रिओर्स अकादमी बेहड, उपदेश कुमार, अशोक मनकोटिया, मदन लाल, पूर्ण इंदु शर्मा, स्कूल स्टाफ मो0 हनीफ, सतीश कुमार, पूजा शर्मा, सुमना देवी, शिवानी शर्मा, नीलम कुमारी व् साईकलिस्ट विशाल संदल, पृथ्वी सिंह, आशीष, लविस गौतम,अनमोल, रिद्धम शर्मा नितिन कनिष रिपन, डा0 जसवीर, प्रीतम, हर्ष ठाकुर, अनीता भारद्वाज, रितिका, मुनीश, आशीष, क्रियांश कौशिक, रित्विक शर्मा, अस्मिता धीमान, रतन चंद व् अन्य ने भाग लिया|