पंजाब

*पंजाब  के गृह सचिव और DGP को हाईकोर्ट का नोटिस, ADGP (Community Affairs) को पेश होने के आदेश*

* पंजाब पुलिस के Investigation Cadre के Civilian Support Staff के IT Assistant पद पर नियुक्तियों का है विवाद*

पंजाब पुलिस के Investigation Cadre के Civilian Support Staff में IT Assistant के पदों पर कम मैरिट वालों की नियुक्तियां किए जाने के आरोप लगा हाईकोर्ट में दायर याचिका पर हाईकोर्ट ने पंजाब के गृह सचिव और DGP को नोटिस जारी कर दिया है, वहीं इस मामले में ADGP (Community Affairs)  को अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में पेश होने के आदेश दे दिए हैं।
इन पदों पर की रही नियुक्तियों के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने यह आदेश दिए हैं। इस मामले को लेकर दाखिल याचिका में याचिकाकर्ताओं ने अपने वकील अमिंदर सिंह की तरफ से दाखिल याचिका में बताया है कि पंजाब पुलिस के Investigation Cadre के Civilian Support Staff में Information Technology Assistant (Software) के पदों नियुक्तियां की जा रही हैं। जिनकी मैरिट ऊपर थी उनकी बजाय उनसे कम मेरिट वालों की नियुक्तियां की जा रही है।
इस याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई कर नियुक्ति पर तो रोक नहीं लगाई है, लेकिन यह कह दिया है कि यह नियुक्तियां इस याचिका पर हाईकोर्ट के अंतिम फैसले से ही तय होंगी और जिन्हे नियुक्त किया जाए, उन सभी को हाईकोर्ट के इस आदेश की जानकारी जरूर दे दी जाए। साथ ही गृह सचिव और DGP को नोटिस जारी कर दिया है और ADGP (Community Affairs) को अगली सुनवाई पर हाईकोर्ट में पेश हो जवाब देने के आदेश भी दे दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!