पंजाब

सरकारी स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए 8 करोड़ से अधिक का अनुदान जारी

 स्कूलों में सैनेटरी पैड वैंडिंग और इन्सीनरेटर मशीनें लगीं
चंडीगढ़, 11 जनवरी:
पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग ने स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए अहम कदम उठाते हुए शिक्षा मंत्री  विजय इंदर सिंगला की मंज़ूरी के बाद राज्य भर के 2521 हाई और सीनियर सेकंडरी सरकारी स्कूलों के लिए 8 करोड़ 6 लाख 72 हज़ार रुपए का अनुदान जारी कर दिया गया है।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार ने बताया कि इस अनुदान के साथ लड़कियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए सैनटरी पैड वैंडिंग और इन्सीनरेटर मशीनें लगाई जाएंगी। इस स्कीम के अधीन हर स्कूल को 32 हज़ार का अनुदान प्राप्त होगा। शिक्षा सचिव ने बताया कि राज्य के स्कूलों में पढ़ रही लड़कियों की स्वास्थ्य देखभाल के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं और स्कूलों में सैनटरी पैड वैंडिंग और इन्सीनरेटर मशीनें उपलब्ध करवाना एक महत्वपूर्ण कदम है।
शिक्षा विभाग के प्रवक्ता के अनुसार अमृतसर के 159 स्कूलों के लिए 50.88 लाख, बरनाला के 64 स्कूलों के लिए 20.48 लाख, बठिंडा के 164 स्कूलों के लिए 52.48 लाख, फऱीदकोट के 57 स्कूलों के लिए 18.24 लाख, फतेहगढ़ साहिब के 52 स्कूलों के लिए 16.64 लाख, फ़ाजि़ल्का के 130 स्कूलों के लिए 41.60 लाख, फिऱोज़पुर के 90 स्कूलों के लिए 28.80 लाख, गुरदासपुर के 145 स्कूलों के लिए 46.40 लाख, होशियारपुर के 151 स्कूलों के लिए 48.32 लाख, जालंधर के 178 स्कूलों के लिए 56.96 लाख, कपूरथला के 64 स्कूलों के लिए 20.48 लाख, लुधियाना के 227 स्कूलों के लिए 72.64 लाख, मानसा के 101 स्कूलों के लिए 32.32 लाख, मोगा के 118 स्कूलों के लिए 37.76 लाख, एस.ए.एस. नगर के 83 स्कूलों के लिए 26.56 लाख, श्री मुक्तसर साहिब के 102 स्कूलों के लिए 32.64 लाख, शहीद भगत सिंह नगर के 57 स्कूलों के लिए 18.24 लाख, पठानकोट के 66 स्कूलों के लिए 21.12 लाख, पटियाला के 176 स्कूलों के लिए 56.32 लाख, रूपनगर के 65 स्कूलों के लिए 20.80 लाख, संगरूर के 169 स्कूलों के लिए 54.08 लाख और तरन तारन के 103 स्कूलों के लिए 32.96 लाख रुपए का अनुदान जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!