पंजाब
पंजाब टीम में IPLखेलने वाले एक खिलाड़ी से पूर्व मुख्यमंत्री के भतीजे ने नौकरी के बदले 2 करोड़ मांगे
CM भगवंत मान का EX CM चरणजीत चन्नी को 31 मई दोपहर तक का अल्टीमेटम
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि आदरणीय चरनजीत चन्नी जी मैं आपको 31 मई दोपहर 2 बजे तक मौका दे रहा हूँ कि मेरे भतीजे के द्वारा नौकरी के लिए खिलाड़ी से रिश्वत मांगने की सारी जानकारी सार्वजनिक करने के लिए मौका देता हु … फिर नहीं 31 मई दोपहर 2 बजे मैं फोटो… नाम और मिलने की जगह सहित सब कुछ पंजाबियों के सामने…रखुँगा
बता दे पंजाब के मुख़्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले दिनों खुलासा की था कि हैरानी की बात है कि चन्नी के भतीजे ने पंजाब टीम में खेलने वाले एक खिलाड़ी से नौकरी के बदले 2 करोड़ मांगे…पुराने मुख्यमंत्रियों का यही हाल था…गरीब परिवारों के खिलाडिय़ों को भी नहीं बख्शा…परिवारों से करोड़ों रुपये लुटे गए …। यह पंजाब का खिलाडी भारतीय क्रिकट टीम में खेलता है ।