पंजाब
उमरानंगल के बाद अब सैनी ने भी मांगी हाईकोर्ट से अग्रिम जमानत, सुनवाई सोमवार तक स्थगित
बेहबल कलां गोली कांड मामले के आरोपी आई.जी. परमराज उमरानंगल के बाद अब पंजाब के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी ने भी अब इसी मामले में अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी है। हाईकोर्ट ने दोनों की याचिकाओं पर सुनवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को बहस पूरी नहीं हो पाने के चलते हाईकोर्ट अब इन दोनों की याचिकाओं पर सोमवार 22 फरवरी को भी सुनवाई जारी रखेगा। दोनों के खिलाफ फरीदकोट की अदालत में केस चला रहा है। दोनों की अग्रिम जमानत की याचिका फरीदकोट की अदालत से ख़ारिज हो चुकी है, जिसके बाद पहले उमरानंगल ने और शुक्रवार को सैनी ने अब हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर अग्रिम जमानत की मांग की है।