पंजाब
आंदोलन के दौरान जिन किसानों पर दर्ज हुए केस उनकी निशुल्क पैरवी करेंगे हाईकोर्ट के 10 वकील

किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों के खिलाफ पुलिस ने कहीं भी केस दर्ज किए हैं उन केसों की पैरवी करने के लिए हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के ट्रेजरर परमप्रीत सिंह बाजवा सहित 9 अन्य वकीलों आगे आए हैं और इन्होने स्वेछा से इन किसानों की मदद करने का निर्णय लिया है, जो मुफ्त में इन किसानों को क़ानूनी मदद देंगे। बाजवा के अलावा गगनदीप सिंह राणा, मनप्रीत सिंह धालीवाल, बिक्रमजीत सिंह सिद्धू, परमिंदर सिंह सेखों, अभिनव अग्रवाल, मनविंदर दलाल, कुलबीर दलाल, नितिन राठी और जसप्रीत बराड़ शामिल हैं।