राष्ट्रीय
पंजाब, हरियाणा,हिमाचल, दिल्ली में भूकंप के झटके
उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं।रात करीब 10.31 बजे आए भूकंप से दिल्ली एनसीआर थर्रा गया।भूकंप की कंपन चंडीगढ़, अलीगढ़, उत्तराखंड, मेरठ, जम्मू-कश्मीर समेत पाकिस्तान में भी महसूस किए गई। भूकंप का असर हरियाणा, हिमाचल ,राजस्थान, जम्मू कश्मीर में भी हुआ है। भूकंप का केंद्र ताजाकिस्तान बताया जा रहा है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है।
हिमाचल के ऊना,चंबा ,डलहौजी व अन्य इलाकों में भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए,हालांकि जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।हरियाणा के जींद और अंबाला में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के साथ-साथ चमोली में भूकंप के झटके महसूस किए गए।