पंजाब

किसान धरने में शामिल होने गए 9 किसानों के टैम्पू ट्रैवेल को ट्राले ने मारी टक्कर

2 किसानों की मौत 7 जख्मी रॉन्ग साइड आ रहे ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज
किसान यूनियन ने मृतकों को 10-10 लाख रुपए मुआवजा
परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने कि उठाई मांग

https://youtu.be/RGTi_W7H48g

मोहाली दिल्ली स्थित सिंघु बॉर्डर पर किसान धरने में शामिल होने गए 9 किसानों के टैम्पू ट्रैवेल को सोमवार देर रात घर लौटते समय गांव भागो माजरा के पास 18 टायरी ट्राले ने टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि ट्राला रॉन्ग साइड आ रहा था और टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टक्कर के बाद टैम्पू ट्रैवेल (छोटे हाथी) व ट्राला दोनों ही बीच सडक़ पलट गए। इस हादसे में 2 किसानों की मौत हो गई जबकि 7 घायल किसानों को सिविल अस्पताल फेज -6 में भर्ती करवाया गया जहां एक किसान की हालत ज्यादा गंभीर होने के चलते उसे पीजीआई रैफर कर दिया गया। मृतक किसानों की पहचान सुखदेव सिंह (60) निवासी गांव डडियाना जिला फतेहगढ़ साहिब व कुलदीप सिंह उर्फ दीप (63) निवासी गांव पोपना जिला मोहाली के रुप में हुई है। जबकि घायलों में गांव रंगियां के महिपाल, सरपंच भाग सिंह, दिलबाग सिंह, पवन कुमार, दर्शन सिंह, टैम्पू ड्राइवर मनप्रीत व मूलाराम के रुप में हुई है। डॉक्टरों के अनुसार टैम्पू ड्राइवर मनप्रीत सिंह की टांग में फ्रैक्चर है जबकि बाकी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस ने इस मामले अज्ञात ट्राला चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में ले लिया है।
घायल दिलबाग सिंह ने बताया कि सभी लोग पटवार यूनियन से रिटायर हुए थे ज्यादातर की उम्र 60 से ऊपर है। उन्होंने बताया कि शनिवार को सभी दिल्ली स्थित सिंघु बॉर्डर पर किसान धरने में शामिल होने गए थे सोमवार को वापिस घर लौट रहे थे। उन्हो बताया कि छोटे हाथी में 7 लोग पीछे बैठे थे जबकि 2 लोग आगे थे। गांव भगोमाजरा के पास रात करीब साढ़े 8 बजे अंधेरा ज्यादा होने के कारण टैम्पू चालक मनप्रीत को रांग साइड आ रहे ट्राले ने टक्कर मार दी और खुद ट्राला छोड़ मौके से फरार हो गया।
वहीं दूसरी तरफ मोहाली में सडक़ हादसे में मरने वाले किसानों के लिए किसान यूनियन ने 10-10 लाख रुपए मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने कि मांग की है। पुलिस ने बताया कि सिविल अस्पताल में शव के पोस्ट मार्टम कर शव परिवारिक सदस्यों को सौंप दिए है। मृतक किसानों के परिवारिक सदस्य बोले हादसे से जरूर दुख हुआ है,लेकिन हौसले बुलंद हैं। पहले टेंपू में गए थे,अब बस भरके दिल्ली जाएंगे,जब तक मोर्चे फतेह नहीं कर लेते।
कैबिनेट मंत्री पहुंचे हाल जानने
उधर, मंगलवार को सिविल अस्पताल में घायल किसानों का हाल जानने कैबिनेट मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू पहुंचे थे। जिन्होंने कहा कि किसानों का पूरा ईलाज फ्री किया जाएगा और बनता मुआवजा भी सरकार देगी। उन्होंने कहा कि किसानों की हर संभव सहायता के लिए पंजाब सरकार उनके साथ है।
बॉक्स
ह्दयगति रूकने से मौत
जिला मोहाली के दो किसानों की जहां सडक़ हादसे में मौत हो गई। वहीं मोहाली के गांव $ कंडाला के किसान गुरमीत सिंह (74) की ह्दयगति रूकने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गुरमीत सिंह के सीने में दर्द हुई। ध्यान रहे कि पंजाब के अलग अलग जिलों के किसान पिछले कई दिनों से कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली बार्डर पर धरने पर बैठे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!