हिमाचल प्रदेश

चंबा जिला के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर किया जाएगा: उपायुक्त चंबा डीसी राणा

चंबा 8 दिसंबर…. जिला चंबा के अनछुए पर्यटक स्थलों को उजागर करने के लिए तथा  हथकरघा, स्थानीय उत्पादों, इको टूरिज्म, होमस्टे को और अधिक मजबूती प्रदान करने के लिए व  साहसिक खेलों, वाकिंग ट्रेल को भी प्रोत्साहन दिया जाएगा जिससे स्थानीय युवकों को स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे व आर्थिकी को भी संबल  मिले सके  |  पर्यटन विभाग चंबा द्वारा चलो चंबा अभियान चंबा उत्सव की कार्य योजना पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त चंबा ने बताया कि जिला को टूरिज्म के क्षेत्र में  आगामी 5 से 10 वर्षों में शीर्ष गंतव्य स्थलों  में शामिल करने के उद्देश्य से व्यवहारिक तौर पर कार्य योजना पर कार्य किया जाएगा   जिसमें आम जनमानस की सहभागिता सुनिश्चित बनाई जाएगी|
 उन्होंने कहा कि अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह से संभावित चंबा चलो अभियान के तहत लॉकडाउन के बाद व कोविड- वैश्विक महामारी के दौरान पर्यटन व्यवसाय से जुड़े युवकों को विशेष रूप से प्रोत्साहित करना है |  कोविड के चलते इस चंबा चलो अभियान के आयोजन को निर्धारित समय से आगे भी आयोजित किया जा सकता है |
 बैठक में विभिन्न  होटलियर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने बहुमूल्य सुझाव रखते हुए कहा कि चंबा चलो अभियान को अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह या सुही  मेले के दौरान आयोजन करवाया जाए तथा विभिन्न विद्युत परियोजनाओं से निगमीय  सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत फंडिंग का भी प्रावधान किया जाए तथा इस अभियान के सफल आयोजन हेतु समितियां  में भी गठित की जाए | बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल, सहायक आयुक्त रामप्रसाद, जिला पर्यटन अधिकारी विजय कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण  जीत सिंह ठाकुर, चंबा होटलियर एसोसिएशन के प्रतिनिधि नागेश वकील, खजियार से देशराज शर्मा, प्रकाश चंद धामी, होमस्टे एसोसिएशन से रेनू शर्मा, मनीष जमवाल, भी मौजूद रहे |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!