हिमाचल प्रदेश

17 जनवरी के स्थान पर 14 फरवरी को चलेगा प्लस पोलियो अभियान

ऊना (11 जनवरी)- जिला ऊना में प्लस पोलियो अभियान अब 17 जनवरी के स्थान पर 14 फरवरी को चलेगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि पंचायत चुनावों के पहले चरण का मतदान 17 जनवरी को होगा, इसलिए प्लस पोलियो अभियान की तिथि को आगे बढ़ाया गया है तथा अब 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवा 14 फरवरी को पिलाई जाएगी।
पंचायत चुनावों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त
ऊना, 11 जनवरी – पंचायत राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने आदेश जारी करते हुए ऊना उप-मण्डल के लिए विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारियों की तैनाती की है। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा देवेन्द्र चन्देल (मोबाइल 9418027784) को बरनोह, समूरकलां, लमलैहड़ी, अरनियाला अप्पर, मलाहत, डंगोली, अजनौली, झंबर, कोटला कलां अप्पर, बसोली, कोटला कलां, कोटला खुर्द, अरनियाला लोअर, कुरियाला व मदनपुर के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया है।
 उन्होंने बताया कि प्रधानाचार्य डाइट देहलां देवेन्द्र सिंह चौहान (मोबाइल 9805228111) को पनोह, धमांदरी, नंगल संलागड़ी, डठवाड़ा, बटूही, टक्का, बसाल अप्पर, बदोली, बड़साला, झलेड़ा, नारी, लोअर बसाल, रैंसरी, त्यूड़ी, चलोला व लाल सिंगी ग्राम पंचायतों तथा कृषि उपनिदेशक अतुल डोगरा (मोबाइल 7807889862) को देहलां अप्पर, भड़ोलियां कलां, रायपुर सहोड़ा, अजौली, सनोली, मलूकपुर, बहड़ाला, देहलां लोअर, भटोली, मैहतपुर, मजारा, चताड़ा, बडैहर, झुड़ोवाल, सासन, अबादा बराना के लिए सैक्टर अधिकारी होंगे।
एसडीएम ने कहा कि इसके अलावा बागवानी विभाग के विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. एसएस चंदेल (मोबाइल 7018166582) को कुठार कलां, चड़तगढ़, फतेहपुर, खानपुर, छतरपुर, रामपुर, सुनेहरां, लमलेहड़ा, उदयपुर, नंगड़ां, कुठार खुर्द, टब्बा, जखेड़ा, बीनेवाल, जनकौर व बनगढ़ ग्राम पंचायतों के लिए सैक्टर अधिकारी नियुक्त किया गया है।
नव-निर्वाचित शहरी निकायों की पहली बैठक 18 जनवरी को 
ऊना (11 जनवरी)- नव-निर्वचित शहरी निकायों की पहली बैठक 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी नव-निर्वाचित सदस्य को इस दिन शपथ दिलाई जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!