हिमाचल प्रदेश

न्यू बस स्टैंड से पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी रोड़ 19 से 27 अक्तूबर तक बंद रहेगा; 25 अक्तूबर का स्थानीय अवकाश रद्द

ऊना, 18 अक्तूबर: न्यू बस स्टैंड चिंतपूर्णी से पुराना बस अड्डा चिंतपूर्णी मंदिर रोड़ पर 19 से 27 अक्तूबर तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि सड़क मुरम्मत कार्य के सुचारू संचालन हेतू ये आदेश जारी किए गए हैं।
25 अक्तूबर का स्थानीय अवकाश रद्द
ऊना, 18 अक्तूबर – उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि 25 अक्तूबर को गोवर्धन पूजा का स्थानीय अवकाश रद्द कर दिया गया है।
’दिव्यांग तथा बुजुर्ग मतदाताओं के लिए बेल्ट पेपर द्वारा घर से ही मतदान की सुविधा’
फॉर्म 12 डी भरकर 21 अक्टूबर तक कार्यालय में जमा करवाएं
ऊना, 18 अक्तूबर: विधानसभा चुनाव 2022 में दिव्यांग व बुजुर्ग मतदाता जिनकी आयु 80 वर्ष से ऊपर है, को घर से ही बैल्ट पेपर के माध्यम से मतदान करने का अवसर दिया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए एसडीएम हरोली विकास शर्मा ने बताया कि हरोली विधानसभा क्षेत्र में लगभग 2500 दिव्यांग और 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को बूथ लेवल ऑफिसर द्वारा प्रदान किए हुए फॉर्म 12 डी भरकर 21 अक्टूबर 2022 तक कार्यालय में जमा करवाएं। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग व दिव्यांग लोग जो मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालने में असमर्थ हैं तो वे इस फॉर्म को यथाशीघ्र भरकर बीएलओ के पास जमा करवाएं।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने किया स्ट्रांग रूम पालकवाह का दौरा
ऊना, 18 अक्तूबर – आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने 18 अक्टूबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के कौशल विकास केंद्र भवन पालकवाह में ईवीएम भंडारण के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम तथा ओल्ड ब्लड बैंक भवन हरोली में रिजर्व तथा खराब ईवीएम के लिए बनाए गए स्ट्रांग रूम का दौरा किया। इस अवसर पर उन्होंने चुनाव आयोग के दिशा निर्देश अनुसार स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरों सहित सुरक्षा के सभी मापदंडों का विस्तृत जायजा लिया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर विकास शर्मा एसडीएम हरोली, तहसीलदार हरोली सुरभि नेगी सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
व्यय पर्यवेक्षक ने की प्रबंधों की समीक्षा बैठक
चुनाव पर नज़र रखने पर दिए आवश्यक निर्देश
ऊना, 18 अक्तूबर: जिला ऊना में आगामी विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग द्वारा पारदर्शी एवं भयमुक्त चुनाव करवाने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता व्यय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह (आईआरएस) ने की।
उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए की निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान धन व अन्य भौतिक प्रलोभन की रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएं। उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में फ्लाइंग स्क्वायड तथा फ्लाइंग स्क्वायड टीमों के माध्यम से कड़ी निगरानी की जाए। इसके अलावा विभिन्न प्रकार की रिपोर्टिंग निर्धारित फॉर्मेट पर सही समय पर भेजी जाए। उन्होंने कहा कि सी वीजल ऐप के बारे में लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक किया जाए। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित विभिन्न नोडल अधिकारियों तथा सहायक पर्यवेक्षकों से विस्तृत जानकारी हासिल की। उन्होंने कहा कि चुनावों से संबंधित व्यय के विषय में शिकायत के लिए ऊना जिला का कोई भी व्यक्ति उनके मोबाईल नंबर 76499-81626 पर शिकायत कर सकता है तथा इस संबंध में उन्हें घालूवाल स्थित जल शक्ति विभाग के विश्राम गृह के सैट नं 1 में आकर भी मिल सकता है।
इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी उपायुक्त राघव शर्मा ने व्यय पर्यवेक्षक जितेंद्र सिंह को अवगत करवाया की आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत सभी आवश्यक टीमों का गठन कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 3 फ्लाइंग स्क्वायड टीमें लगाई गई हैं। इसके अलावा स्टैटिक सर्विलेंस टीमें वीडियो व्यूइंग टीमें तथा वीडियो सर्विलांयस टीमें भी प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में कार्य करना शुरू कर दिया है।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा, एसपी अर्जित सेन, तहसीलदार निर्वाचन सुमन कपूर, निर्वाचन प्रक्रिया से संबंधित नोडल अधिकारी, विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के लिए लगाए गए सहायक व्यय प्रेक्षक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!