चंडीगढ़

चोरी-स्नैचिंग करने वाले तीन चढ़े इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस के हत्थे

-स्नैच किया हुआ आटो व चोरी किए 6 टू-व्हीलर पुलिस ने किए बरामद
-तीनों आरोपियों की गिरफ्तार से इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस ने 5 थानों के 6 केस सुलझाए

चंडीगढ़, 18 अगस्त: शहर में चोरी स्नैचिंग करने वाले तीन युवकों को इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन लोगों ने हाल ही में एक आटो स्नैच किया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सैक्टर-20-सी निवासी दीपक (22), सैक्टर-8-बी निवासी अभिषेक कोहली (31) व फेज-2 रामदरबार निवासी शाहनवाज उर्फ चंगू (32) के रूप में हुई है। इनमें से दीपक नगर निगम में कंट्रैक्ट पर काम करता है। शाहनवाज एक सलून में काम करता है जबकि आरोपी अभिषेक कोई काम नहीं करता। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर एक आटो व 6 टू-व्हीलर बरामद किए हैं।
15 अगस्त को खुड्डा अलीशेर निवासी 22 साल के धीरज कुमार ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह शहर में आटो चलाता है। उस दिन रात करीब 7.48 पर वह सैक्टर-20/21/33/34 चौक के पास से जा रहा था कि तीन युवकों ने मौली जागरां जाने के लिए उसका आटो हॉयर कर लिया। उन्हीं तीनों ने सैक्टर-29/30 लाइट प्वांइट पर उसे आटो से धक्का देकर नीचे गिरा दिया और उसका आटो व पर्स लेकर वह वहां से फरार हो गए थे। शिकायत मिलने के बाद इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ केस दर्ज किया था। वहीं इस मामले को सुलझाने के लिए  इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एसएचओ जसपाल सिंह भुल्लर ने एक स्पैशल टीम बनाई। पुलिस टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद आरोपियों की पहचान करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों से धीरज का आटो, पर्स बरामद कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश कर तीनों का पुलिस रिमांड हासिल किया। वहीं पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने शहर से वाहन चोरी की वारदातें भी कबूली। जिसके चलते पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 5 मोटरसाइकिल व एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया। आरोपियों की गिरफ्तारी से इंडस्ट्रियल एरिया थाने में दर्ज स्नैचिंग का एक केस जबकि वाहन चोरी के सैक्टर-17 थाने के दो केस और सैक्टर-31,31 व आईटी पार्क पुलिस स्टेशन का एक-एक केस सॉल्व कर लिया गया है। एक वाहन पुलिस ने 102 सीआरपीसी के तहत कब्जे में लिया है। आरोपियों में दीपक व अभिषेक का पिछला क्रिमिनल बैकराउंड भी सामने आया है, जिसमें इन दोनों पर पहले से सैक्टर-26 थाने में स्नैचिंग का केस दर्ज किया गया था।

ऑनलाइन जॉब दिलवाने का झांसा देकर लगभग 40 हजार रुपयों का चूना

चंडीगढ़, 18 अगस्त: ऑनलाइन जॉब दिलवाने का झांसा देकर एक अज्ञात शख्स ने सैक्टर-36 मं रहने वाले युवक से लगभग 40 हजार रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद साइबर सेल थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
शिकायतकर्ता ने पुलिस को बताया कि वह सैक्टर-36 में रहता है और पिज्जा डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है। शिकायतकर्ता ने अपना रिज्यूम एक साइट पर अपलोड किया था। शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर 5 जून 2023 को एक अज्ञात नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले शख्स ने बताया कि वह शाइन.कॉम से बात कर रहा है। उसे शख्स ने शिकायतकर्ता से डिटेल में बात की और उसका इंटरव्यू लिया और उसे फोन पर ही बोल दिया वह सेलेक्ट हो गया। और साथ ही शिकायतकर्ता की ईमेल आईडी मांगी और उसे बोला कि रजिस्ट्रेशन फीस भेजनी होगी। शिकायतकर्ता ने अपने गूगल पे नंबर से उनके द्वारा दिए गए खाते में जब 1500 रु पए फीस भेज दी, तो इसी दौरान उसके मोबाइल नंबर पर एक और कॉल आई और बोला कि वह एक बैंक में सिलेक्ट हो गए हैं और वह व्यक्ति बोला कि शिकायतकर्ता को 27,500 महीने के हिसाब से सैलरी मिलेगी। 7 जून 2023 को शिकायतकर्ता के मोबाइल फोन पर फिर से कॉल आई और कहा गया कि   मेल आईडी पर वह अपने आधार कार्ड फोटो और डॉक्यूमेंट भेज दे। शिकायतकर्ता ने उस व्यक्ति द्वारा दी गई मेल आईडी पर अपने सभी डाक्यूमेंट्स भेज दिए और वह बोला कि डॉक्यूमेंट  वेरिफिकेशन के लिए  3500 रूपए देने होंगे। पैसे खाते में भेज दिए। 8 जून को शिकायतकर्ता को कॉल आई। उसे कहा गया कि वह फेस टू फेस चंडीगढ़ में आकर मिलेंगे। और शिकायतकर्ता को बोला कि उसे सिक्योरिटी और आने जाने के लिए 5500 रु पए देने होंगे। पीड़ित ने खाते में गूगल पे के जरिए सेंड कर दिए। अज्ञात व्यक्ति शिकायतकर्ता को झांसे में लेते हुए लगातार उसकी बातों में लगाकर अलग-अलग खातों में रकम जमा करवाता रहा।जब पता चला कि शिकायतकर्ता से कुल एक लाख 39 हजार 114 रूपए की धोखाधड़ी हुई है, तो उसने पुलिस को शिकायत दी।

गोयल ट्रेड से 24 का लाख का कैश, मोबाइल व चैक बुक चुरा ले गए चोर
-चोरों ने प्लॉट में लगे सभी सीसीटीवी भी तोड़ डाले, इं-एरिया पुलिस ने दर्ज किया केस

चंडीगढ़, 17 अगस्त: इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 स्थित गोयल ट्रेड फैक्टरी से अज्ञात चोरों ने 24 लाख रुपयों के कैश, मोबाइल फोन व चैक बुक पर हाथ साफ कर दिया। मामले की शिकायत सैक्टर-21-डी के मकान नंबर-3137 निवासी दिनेश गोयल ने पुलिस को दी। उनकी शिकायत पर इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ आईपीसी की धारा 380,454 के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरों ने प्लॉट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए। फिलहाल पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।
सैक्टर-21-डी निवासी दिनेश गोयल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह इंडस्ट्रियल एरिया, फेज-1 के प्लॉट नंबर-182/80 में गोयल ट्रेड के नाम से बिजनेस करते हैं। 15 अगस्त को उन्होंने अपना प्लॉट बंद रखा, लेकिन जब 16 अगस्त को सुबह 9.30 बजे वह प्लॉट में पहुंचे, तो बाहर से सीसीटीवी कैमरे टूटे पड़े थे। जब वह ताला खोलकर ऑफिस के अंदर जाने लगे, तो  कैबिन, रिसेप्शन, ऑफिस डोर, बैक डोर, ग्लिास डूर और प्लाई डोर उतरे हुए थे। ऑफिस के अंदर रखी अलमारी जब उन्होंने खोली तो उसमें से तिजाैरी ही गायब थी। जब उन्होंने बाहर वाला ऑफिस कैबिन चैक किया तो वहां पर रखे हुए चार लाख रुपए उन्हें नहीं मिले। सारा प्लॉट चैक करने पर उन्हें पैकर एरिया रूम में टूटा हुआ लॉकर दिखाई दिया, लेकिन उसमें से 20 लाख रुपए गायब थे। उनकी फैक्टरी में लगे हुए सभी सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए और ऑफिस में दराज में पड़ा एक खराब मोबाइल व चैक बुक भी आरोपी चुरा ले गए। चोरी का पता चलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उनके बयान दर्ज कर केस दर्ज किया।

8वीं कक्षा की नाबालिग छात्र वैन वाले अंकल ने की घिनौनी हरकत, गिरफ्तार

चंडीगढ़, 18 अगस्त: शहर के एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा में पढ़ाई करने वाली 15 साल की नाबालिग छात्र से 49 साल के वैन चालक ने घिनौनी हरकत को अंजाम दिया और शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए, पॉक्सो एक्ट-8,12 के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान रामदरबार फेज-1 निवासी राम ऋतु (49) के रूप में हुई है।
दरअसल नाबालिग छात्र प्राइवेट वैन में पिछले 8 सालों से स्कूल जा रही थी।  14 अगस्त को स्कूल जाते समय वैन चालक ने बच्ची से शारीरिक छेड़छाड़ की। घर पहुंचने पर वह घबरा गई और डर के कारण उसने किसी को कुछ नहीं बताया। 17 अगस्त को उसने परिजनों से वैन में जाने से मना कर दिया और उसकी मां के बार-बार पूछने पर उसने  आप-बीती बताई, जिसके चलते पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद सैक्टर-31 थाना पुलिस ने बच्ची के परिजनों के बयानों पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर्ड की। वहीं एसएचओ-31 राम रत्न शर्मा की सुपरजिवन में पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी को रामदरबार से गिरफ्तार कर लिया।

न्यू लाइट सोसाइटी के पास दो शातिर नाबालिग का मोबाइल छीनकर हो गए फरार

चंडीगढ़, 18 अगस्त: सैक्टर-51-बी स्थित न्यू लाइट सोसाइटी गेट के पास दो शातिर एक युवक का मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार शातिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता गांव फैदा के रहने वाले 17 वर्षीय युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है। वह सैक्टर-21 में काम करता है। 17 अगस्त को वह साइकिल पर सवार होकर अपना काम खत्म कर अपने घर जा रहा था। रास्ते में उसका मोबाइल फोन आ गया। जैसे ही वह सैक्टर- 51-बी स्थित न्यू लाइट सोसायटी गेट के पास अपना मोबाइल पर बात कर रहा था, तो इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर पीछे से आए और पीड़ित युवक को धक्का देकर उसका मोबाइल फोन छीन कर फरार हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी।

 

लंडन का वीजा लगवाने के नाम संगरूर निवासी से ठगे  16 लाख रुपए

चंडीगढ़, 18 अगस्त: सैक्टर-34 की फ्लाई राइट वीजा कंसल्टैंट इमिग्रेशन कंपनी के मंधीर बजाज, नवजोत सिंह व आरुषि ने संगरूर के रहने वाले सुखदीप सिंह से 16 लाख रुपए ठग लिए। मामले की शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-34 थाना पुलिस ने सुखदीप के बयान दर्ज कर उक्त आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 406,120-बी,420 के तहत केस दर्ज कर लिया है। सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सुखदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि लंडन का स्टडी वीजा लगवाने के लिए उक्त तीनों आरोपियों को सैक्टर-34 के एसससीओ नंबर-371-373 में मिला था। 16 फरवरी 2023 से लेकर 25 फरवरी 2023 यानि की महज 10 दिनों के अंदर-अंदर उन्होंने 16 लाख की रकम उक्त तीनों लोगों को दी थी। जिस पर इन्होंने वादा किया था कि जल्द से जल्द स्टडी वीजा लगा दिया जाएगा, लेकिन आरोपियों ने स्टडी वीजा नहीं बल्कि उसका सी विजिट वीजा लगा दिया। जब वह वीजा लेकर दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा तो वहां पर उसे बताया गया कि आपके दस्तावेज तो स्टडी वीजा के हैं, लेकिन आपका वीजा सी विजिट का है। उसने कहा कि यहां से बाहर चले जाओ, वरना आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर दी जाएगा। जिसके बाद वह वापस आया और उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी।
 

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 21 साल के नौजवान की मौत, केस दर्ज

चंडीगढ़, 17 अगस्त : एयरपोर्ट लाइट प्वांइट से हल्लोमाजरा चौक के बीच एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घायल हुए 21 साल के नौजवान ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मामले की शिकायत सैक्टर-27-डी निवासी मृतक हरशरण के पिता शमशेर सिंह ने पुलिस को दी। सैक्टर-31 थाना पुलिस ने उनके बयानों पर अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
शमशेर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 22 जून को एयरपोर्ट लाइट प्वांइट से हल्लोमाजरा के बीच एक वाहन अज्ञात चालक ने एक्टिवा पर जा रहे उनके बेटे हरशरण को टक्कर मार दी थी। गंभीर रूप से घायल उनके बेटे को तुरंत सैक्टर-32 के जीएमसीएच में भर्ती करवाया गया था, लेकिन उपचार के दौरान अब उनके बेटे को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बुड़ैल जेल में फिर मिली नशीली गोलियां, तीन मोबाइल व बैटरियां, केस

चंडीगढ़, 17 अगस्त: बुड़ैल जेल के बैरक नंबर-8 से फिर से दो आरोपियों से नशीली गोलियां, तीन मोबाइल फोन व बैटरियां बरामद हुई है। मामले की शिकायत जेल के एडिशनल सुप्रीटैंडेंट अमनदीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी। शिकायत मिलने के बाद सैक्टर-49 थाना पुलिस ने बुड़ैल निवासी अभिषेक व सैक्टर-47-सी निवासी शुभम अरोड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया।
जेल के एडिशनल सुप्रीटैंडेंट अमनदीप सिंह ने स्थानीय पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उक्त दोनों आरोपी बैरक नंबर-8 में बंद थे। इस बैरक की चैकिंग के दौरान आरोपियों के कब्जे से नशीली गोलियां, मोबाइल व बैटरियां मिली है। हालांकि कुछ दिनों पहले भी इसी बैरक में आरोपियों से नशीली गोलियां व मोबाइल फोन मिले थे।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!