हिमाचल प्रदेश
ऊना पुलिस की चिट्टे पर कार्रवाई: संतोषगढ़ में 5.08 ग्राम सहित 2 तो पेखूबेला में 18.06 ग्राम चिट्टे सहित 1 कार सवार को दबोचा
नशे के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए थाना ऊना के अंतर्गत एसएचओ गौरव भारद्वाज की अगुवाई में पुलिस चौकी संतोषगढ़ में कार नम्बर पी बी 74 बी 8891 को चैक करने पर 5.08 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पकड़े गए आरोपी की पहचान मलकीयत सिंह पुत्र जतिन्द्र सिंह निवासी दबकेहड़ा, तहसील नंगल व अजय चंदेल पुत्र रणदेव सिंह निवासी दडोली, तहसील नंगल पंजाब के रूप में हुई है। जिस पर पुलिस ने एन डी, पी एस अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत करके आगामी कारवाई शुरू कर दी है। एक और मामले में 34 वर्षीय सनी पुरी पुत्र शशि पुरी सलोह तहसील हारोली जिला ऊना को पकड़ा है।