हिमाचल प्रदेश

क्षेत्र वासियों कि समस्याओं को गूगल शीट पर लाइव एंट्री कर सम्बंधित विभाग को करवाया जाएगा अवगत :चेतन्य शर्मा

हर माह प्रशासनिक अधिकारियों व मीडिया के बीच आयोजित होगा संवाद कार्यक्रम |

अयोध्या राम जन्मभूमि पर जाने वालो के लिए 22 जनवरी से शुरू होंगी मुफ्त यात्रा की रजिस्ट्रेशन 

तबादला हेल्पलाइन नंबर जारी कर कर्मचारियो को दी राहत |

विवेक शर्मा

गगरेट(ऊना )लोहड़ी पर्व पर गगरेट के विधायक चेतन्य शर्मा नें गगरेट को ग्रेट बनाने कि मुहीम को आगे बढ़ाते हुए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं कि शुरुआत कि व गगरेट के लोगो को कार्य करवाने के लिए आने वाली समस्याओ को और सरल बनाने का प्रयास किया रविवार को विधायक चेतन्य शर्मा नें एक प्रेस ब्यान मे बताया कि गगरेट क्षेत्र की जो समस्याएं मेरे और हमारी युवा शक्ति पराक्रम संस्था की टीम के पास आयेगी उन्हें गूगल शीट में लाइव इंट्री करके संबंधित विभाग तक पहुंचाया जाएगा। सभी अधिकारी आपके घर द्वार आकर समस्याओं का यथासम्भव निवारण करेगे। उन्होंने कहा कि हर महीने प्रशासनिक अधिकारियो और प्रेस के के मध्य *मासिक संवाद कार्यक्रम* आयोजित किया जाएगा जिसमे जनता से जुड़े सवालों के जवाब दिए जायेंगे । चेतन्य शर्मा नें इस अवसर पर कहा कि प्रेस द्वारा क्षेत्र के विकास के लिए दिए गए सुझावों पर भी कार्य किया जाएगा। विधायक नें कहा कि सभी विभागों के तबादलों की प्रक्रिया को पारदर्शिता तरीके से करने के लिए तबादला हेल्पलाइन 𝟕𝟖𝟎𝟕𝟗𝟕𝟕𝟐𝟕𝟕 को शुरू किया गया जिसमे बिना किसी की मदद से लिए सीधे मुझसे संपर्क कर सके। वहीं विधायक चेतन्य शर्मा नें राम जन्म भूमि मे अराध्य श्री राम मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा के अवसर को एक सौभाग्यशाली दिन कि संज्ञा देते हुए कहा कि प्रत्येक सनातनी के लिए राम मंदिर कि प्राण प्रतिष्ठा का दिन एक गर्व कि बात है | उन्होंने कहा कि 𝟐𝟐 जनवरी को अयोध्या में हम सभी के आदर्श प्रभु श्री राम लला की मूर्ति स्थापना के सुअवसर पर अयोध्या जाकर श्री राम मंदिर के दर्शन करने के लिए 𝟐𝟐 जनवरी से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जायेगी और 𝟐𝟐 फरवरी से निशुल्क बस सेवा व अंब–अन्दोरा रेलवे स्टेशन से ट्रेन के माध्यम से एक साल तक यात्रा करवाई जायेगी। वहीं 𝟐𝟐 जनवरी को भजाल बड़ा तालाब मैदान में प्रभु श्री राम की मूर्ति स्थापना के भव्य आयोजन को लाइव करके दिखाया जायेगा। साथ ही गगरेट क्षेत्र के 𝟏𝟓 प्रमुख मंदिरों में राम पाठ – हवन यज्ञ करा जायेगा इस दिन को हम सब मिलकर एक उत्सव की तरह मनाएंगे।
वहीं उन्होंने सभी क्षेत्र वासियो को लोहड़ी व स्क्राति कि बधाई भी प्रेषित की |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!