हिमाचल प्रदेश

10 से 25 फरवरी तक गगरेट-होशियारपुर एनएच पर रहेगा वन-वे ट्रैफिक

ऊना, 2 फरवरी – जिलादंडाधिकारी राघव शर्मा ने आदेश जारी करते हुए बताया कि सीवरेज़ के कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए 10 से 25 फरवरी तक गगरेट-होशियारपुर एनएच का आधा भाग यातायात के लिए बंद रहेगा। उन्होंने बताया कि एनएच गगरेट-होशियारपुर रोड़ पर सीवरेज़ का कार्य दो स्थानों पर किया जाएगा जिसमें लोक निर्माण विभाग रेस्ट हाऊस गगरेट पर नजदीक आरडी 65/300 और एचडीएफसी बैंक गगरेट के नजदीक आरडी/300 शामिल हैं। राघव शर्मा ने कहा कि इन दोनों स्थानों पर सीवरेज़ का कार्य करने के लिए एनएच को वन-वे यातायात के लिए प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने बताया यह आदेश सीवरेज़ निर्माण कार्य को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए जारी किए हैं।#updatepunjab.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!