हिमाचल प्रदेश
नगर पंचायत चुनाव: अंब में 3 वार्डों से 5 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
नगर पंचायत अंब में 3 वार्डों से 5 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन
ऊना, 22 मार्च: नगर पंचायत अंब के तीन वार्डों में आज नामांकन भरने के पहले दिन पांच प्रत्याशियों ने नामाकंन पत्र दाखिल किया। जिनमें वार्ड नं 9 से नमनदीप कौर व रेखा रानी, वार्ड नं 4 से सुषमा व अर्चना कुमारी तथा वार्ड नं 5 से उपदेश कुमार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।