हिमाचल प्रदेश

अबकी बार किसकी सरकार, मोदी का काम कितनों को पसंद? जानें क्या है देश का मिजाज

कोरोना संकट, चीन सीमा पर चुनौती, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चिंताओं के बीच इस सर्वे में एक बात सामने आई है कि देश के लोगों को अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. साथ ही अगर आज ही लोकसभा चुनाव हो जाए, तो देश में फिर भाजपा की सरकार बन सकती है.

कोरोना संकट से जूझ रहे देश में अब वैक्सीनेशन का काम लगातार चल रहा है. साल 2021 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं, ऐसे में देश के ताजा मूड को भांपने के लिए इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स द्वारा एक सर्वे कराया गया. कोरोना संकट, चीन सीमा पर चुनौती, अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने की चिंताओं के बीच इस सर्वे में एक बात सामने आई है कि देश के लोगों को अभी भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास है. साथ ही अगर आज ही लोकसभा चुनाव हो जाए, तो देश में फिर भाजपा की सरकार बन सकती है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामकाज पर लोगों ने सर्वे पर मुहर लगाई है. करीब 74 फीसदी लोगों ने कोरोना काल में पीएम मोदी के कामकाज को अच्छा और काफी अच्छा बताया है. जबकि सिर्फ 17 फीसदी ने ही काम को औसत करार दिया है. साथ ही करीब 38 फीसदी लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी अबतक के सबसे बेहतर प्रधानमंत्री हैं. पीएम मोदी के बाद अटल बिहारी वाजपेयी, इंदिरा गांधी, जवाहर लाल नेहरू का नंबर आता है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!