हिमाचल प्रदेश
ग्राम पंचायत ओयल में उप प्रधान पद पर अजय कुमार ने रिकॉर्ड 1100+ वोटों से जीत हासिल की
रिकार्ड तोड मतों से जीतने पर चर्चा में अजय कुमार
प्रशांत शर्मा: ( ऊना) 21 जनवरी 2021
ऊना जिला की ओयल पंचायत में मतदाताओं ने सबसे अलग जनादेश दिया है। उप प्रधान पद पर अजय कुमार चुने गए हैं। विजेता उम्मीदवार ने एकतरफा जीत हासिल की है।
चुनाव प्रचार के दौरान मृदुभाषी व मिलनसार अजय कुमार ने मतदाताओं के दिलों में जगह बनाई और 1103 मतों से जीत हासिल की। अजय का कहना है कि जनता ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगें। बताया कि पंचायत मेंं एक समान व संतुलित विकास करवाना उनका लक्ष्य रहेगा।उनका कहना है पंचायत के समग्र विकास के लिए जो उनसे बन पड़ेगा, उसके लिए हर संभव कोशिश करेंगे।