हिमाचल प्रदेश

LIVE: Himachal Budget: किसे क्या मिलेगा? कितना खास है सुक्खू सरकार का पहला बजट

मनरेगा दिहाड़ी 28 रुपये बढ़ाई मछली पालन के लिए तालाब निर्माण के लिए 80 फीसदी की सब्सिडी की घोषणा। मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 212 रुपये से 240 रुपये करने की घोषणा। जनजातीय क्षेत्रों में मनरेगा दिहाड़ी मौजूदा 266 रुपये से 294 रुपये करने की घोषणा। 9 लाख मनरेगा मजदूरों को इससे लाभ मिलेगा। इससे 100 करोड़ का अतिरिक्त व्यय राज्य सरकार वहन करेगी।

यह बजट औपचारिक नहीं बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने वाला बजट होगा- मुख्यमंत्री

#पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया

अध्यक्ष जिला परिषद 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। उपाध्यक्ष जिला परिषद को 15 हजार हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। सदस्य जिला परिषद को 6500 रुपये प्रति माह, अध्यक्ष बीडीसी को 9500 रुपये प्रति माह, उपाध्यक्ष बीडीसी को 7000 रुपये प्रति माह, सदस्य बीडीसी को 6000 रुपये प्रति माह, पंचायत प्रधान को 6000 रुपये प्रति माह, उप प्रधान को 4000 रुपये प्रति माह और सदस्य ग्राम पंचायत को 500 रुपये प्रति बैठक प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है।

https://webcast.gov.in/events/MTk5MA–?jwsource=cl

 

https://m.facebook.com/story.php?story_fbid=1554434921710672&id=100064750956862&mibextid=NnVzG8 

  •  भू सीमांकन एक्ट में परिवर्तन करके बेटियों को भी उनका हक़ दिलाया जाएगा
  •  हमीरपुर में 10 करोड़ की लागत से बस पोर्ट बनेगा
  • : ठेकों की खुली नीलामी से 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी 
  • सोलन में 32 % कुल्लू में40 % हमीरपुर में 23 % किनौर में 66 % राजस्व की बढ़ोतरी
  • : दारू महंगी और दूध सस्ता मिलेगा। शराब पर मिल्क सेस लगाने से 100 करोड़ जुटाया जायेगा
  • : आँगन बड़ी का वेतन 500 रुपये बढ़ा अब 9500 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता को 6000 मिलेगा  
  • आंगन बड़ी सहायिका को 4200 , आशा वर्कर को अब 4200 प्रतिमाह,

अब प्रधान नगर पंचायत को 7000 , उप प्रधान को5500 , सदस्य को 3500 वेतन मिलेगा

पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बढ़ाया

अध्यक्ष जिला परिषद 20 हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। उपाध्यक्ष जिला परिषद को 15 हजार हजार रुपये प्रति माह मानदेय मिलेगा। सदस्य जिला परिषद को 6500 रुपये प्रति माह, अध्यक्ष बीडीसी को 9500 रुपये प्रति माह, उपाध्यक्ष बीडीसी को 7000 रुपये प्रति माह, सदस्य बीडीसी को 6000 रुपये प्रति माह, पंचायत प्रधान को 6000 रुपये प्रति माह, उप प्रधान को 4000 रुपये प्रति माह और सदस्य ग्राम पंचायत को 500 रुपये प्रति बैठक प्रदान किया जाएगा। ग्रामीण विकास पंचायती राज विभाग के लिए 1916 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है‎।

हिम गंगा योजना शुरू होगी

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने बजट भाषण में कहा कि हिमाचल में नशा एवं मादक पदार्थ मुक्त अभियान चलेगा। नशे के सौदागरों के खिलाफ कड़ा कानून लाया जाएगा। किसानों, पशुपालकों के लिए हिम गंगा योजना शुरू होगी। इस योजना के लिए 500 करोड़ की घोषणा। नए मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट स्थापित किए जाएंगे और मौजूदा प्लांट्स को अपग्रेड किया जाएगा।

जल शक्ति विभाग में विभिन श्रेणियों की 5000 भर्तियां होंगी।

बजट 2023-24: मुख्यमंत्री सड़क व रखरखाव योजना शुरू करने की घोषणा, 200 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया

 

10 हजार मेधावी छात्रों को लैपटॉप दिए जाएंगे

युवाओं को रोजगार के वर्ष में दो बार रोजगार मेले लगेंगे

डिजिटल लाइब्रेरी खोली जाएंगी

खिलाड़ियों की डाइट मनी 120 रुपये से 240 रुपये की

40 हजार डेस्क इस साल स्कूलों में दिए जाएंगे

यह उनके लिए जो होस्टल में रह रहे

रैल आईटीआई में भी ड्रोन टेक्नोलॉजी कोर्स शुरू होगा

तकनीकी संस्थानों में नए कोर्स शुरू होंगे

कौशल विकास निगम 1500 युवाओं को विभिन्न विभाग में ड्रोन टेक्नोलॉजी का प्रशिक्षण देगा

40 हजार नए पात्र लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन देंगे

सभी दिव्यांग व विधवाओं को पेंशन के लिए आयु सीमा खत्म

ग्राम सभा की भी अनुमति नहीं लेनी होगी

सुख आश्रय योजना को भी बजट में शामिल किया गया

मुख्यमंत्री विधवा व एकल नारी आवास योजना की घोषणा

7 हजार महिलाओं को डेढ़ लाख रुपये की घोषणा

20 हजार विद्यार्थियों को ई स्कूटी के लिए 25 हजार रुपये की सब्सिडी की घोषणा

बिजली पानी सुविधा भी सरकार देगी

एचआरटीसी में 1500 डीजल बसों को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक बसों में बदला जाएगा-मुख्यमंत्री

श्री कृष्ण ने कहा है कि कर्म तुम्हारा कल होगा और कर्म सच्चाई है तो कर्म कहां निष्फल होगा। हरेक संकट का हल होगा। आज नहीं तो कल होगा- मुख्यमंत्री

#BudgetSession2023

परवाणू -नालागढ़-ऊना हमीरपुर-अंब-नूरपूर, पांवटा-नाहन-शिमला, शिमला- बिलासपुर हमीरपुर-चंबा, मंडी-पठानकोट, मनाली-केलोंग नेशनल हाईवे को ग्रीन कौरिडेर के तौर पर विकसित किया जाएगा-मुख्यमंत्री

  • मंडी हवाई अड्डे का निर्माण व कांगड़ा का विस्तार होगा ,सुक्खू
     स्कूली बच्चों को टाट से मुक्ति, मिलेंगे 40000 डेस्क
     ई वाहन क्षेत्र में युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए घोषणाएं
    प्राइवेट ई वाहन बस खरीदने के लिए 50 फीसदी से अधिक 50 लाख तक सब्सिडी देगी
  • : चार्जिंग स्टेशन स्थापित करने के लिए 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाएगी
     सभी मेडिकल कॉलेजों में पेट स्कैन सुविधा मिलेगी। 50 करोड़ का प्रावधान। 500 करोड़ की भी जरूरत हुई तो देंगे
    हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में न्यूक्लियर मेडिकल साइंस विभाग की स्थापना की घोषणा
     हर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान बनाया जाएगा
    प्रदेश के सभी जिले एक साल के भीतर हैली टेक्सी से जोड़े जाएंगे
     कांगड़ा जिले को टूरिज्म कैपिटल बनाने का ऐलान. इंटरनेशनल गोल्फ कोर्स का होगा निर्माण. वरिष्ठ नागरिकों के लिए ओल्ड ऐज होम बनाए जाएंगे. वॉटर स्पोर्ट्स, Ice स्क्रैटिंग, यॉर्ट आदि बनाए जाएंगे
     दिव्यांग व विधवाओं को पेंशन की आयु सीमा खत्म
     वाकनाघाट में पर्यटन क्षेत्र के लिए उत्कृष्टता केंद्र बनाया जा रहा
     मंडी में शिव धाम का विकास सरकार करेगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!