हिमाचल प्रदेश

हिमाचल अपडेट – 14 जनवरी 2021 की मुख्य खबरें

अंबोटा व चलेट में पंचायत घर के स्थान पर स्कूल में होगी मतगणना
ऊना (14 जनवरी)- विकास खंड गगरेट में पंचायती राज संस्थाओं के सामान्य निर्वाचन हेतु मतगणना केंद्रों में दो संशोधन किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने कहा कि पंचायत चुनाव के दौरान पंचायत घर अंबोटा के स्थान पर अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अंबोटा तथा पंचायत घर चलेट के स्थान पर अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) चलेट में मतों की गिनती की जाएगी।
महिला आईटीआई में बची हुई सीटों के लिए दाखिला जारी 
ऊना, 14 जनवरी: राजकीय महिला औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान ऊना में शेष बची सीटों के लिए संस्थान स्तर पर दाखिला किया जा रहा है। इस संबंध में जानकारी देते हुए आईटीआई के प्रधानाचार्य इंजीनियर बीएस ढिल्लों ने बताया कि संस्थान में फैशन डिजाइनिंग टैक्नॉलोजी व कढ़ाई व्यवसाय में कुछ रिक्त सीटें बची हैं। उन्होंने बताया कि दाखिला लेने के लिए उम्मीदवार दसवीं का प्रमाण-पत्र, बोनाफाईड, आधार कार्ड, चरित्र प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साईज नवीनतम फोटो व निर्धारित शुल्क साथ में लेकर आना अनिवार्य हैं।
बीएस ढिल्लों ने बताया कि निदेशालय तकनीकी शिक्षा व्यवसायिक औद्यौगिक प्रशिक्षण के निर्देशानुसार प्रातः 9 से 12 बजे तक निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन करना होगा। उन्होंने बताया कि प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों के अनुसार दसवीं के अंकों के मुताबिक मैरिट तैयार की जाएगी तथा 2 बजे प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के दूरभाष नम्बर 01975.227305, मोबाइल 94634-17955 व 94595-71561 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री 18 जनवरी को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा शुभारम्भ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे

 

मुख्यमंत्री ने वाहन चालकों को संवेदनशील बनाने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सड़क सुरक्षा माह के आयोजन की तैयारियों को लेकर आज यहां आयोजित बैठक की अध्यक्षता की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ड्राइविंग लाइसेंस धारकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने और सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने के लिए प्रभावी तंत्र विकसित किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने 18 जनवरी से 17 फरवरी, 2021 तक सड़क सुरक्षा माह मनाने का निर्णय लिया है। हितधारकों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाना और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए विभिन्न गतिविधियों को प्रोत्साहित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
जय राम ठाकुर ने कहा कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आम जनता के साथ-साथ स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी सुनिश्चित की जानी चाहिए। बेहतर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम और गुड स्मार्टियन अथवा नेक व्यक्ति के बारे में लोगों में जागरूकता लाने पर विशेष बल दिया जाना चाहिए। गुड स्मार्टियन वह व्यक्ति होता है, जो निःस्वार्थ भाव से दुर्घटना में घायल व्यक्ति की अपातकालीन देखभाल या मदद करता है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने सितम्बर, 2020 में मोटर वाहन नियम, 1989 में संशोधन कर गुड स्मार्टियन को अधिकार प्रदान किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति संवेदनशील बनाने के लिए उपयुक्त मीडिया अभियान तैयार किया जाना चाहिए। इसके लिए प्रिंट, डिजिटल और इलैक्ट्राॅनिक मीडिया का अधिकतम उपयोग किया जाना चाहिए और रेडियो पर विभिन्न विषय विशेषज्ञों के साथ टाॅक-शो आयोजित किए जाने चाहिए। उन्होंने स्कूल के विद्यार्थियों के लिए चित्रकला, निबन्ध व नारा लेखन प्रतियोगिताएं आयोजित करवाने की आवश्यकता पर बल दिया। राज्य के विभिन्न युवा केंद्रों के लिए नेहरू युवा केंद्रों के माध्यम से आॅनलाइन प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा सकती हैं।
जय राम ठाकुर ने कहा कि सड़क सुरक्षा उपायों के बारे में व्यापक जागरूकता के लिए पंचायती राज संस्थाओं और शहरी स्थानीय निकायों के नव निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जानी चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि व्यावसायिक वाहनों और स्कूलों के वाहन चालकों के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। लोक निर्माण विभाग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के ठेकेदारों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाना चाहिए, ताकि सड़क निर्माण के समय ब्लैक स्पाॅट हटाए जा सकें और गुणवत्ता सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा कि व्यावसायिक वाहनों के चालकों के लिए नेत्र जांच शिविर आयोजित किए जाने चाहिए।
जय राम ठाकुर ने परिवहन विभाग को वाहन चालक प्रशिक्षण स्कूलों और प्रशिक्षणार्थियों को वाहन चालक लाइसेंस प्राप्त करने की उचित प्रक्रिया के बारे में जागरूक बनाने के लिए विशेष कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डिजी-लाॅकर और एमपरिवहन एप्लीकेशन के बारे में जागरूकता लाने के लिए भी कार्यशाला आयोजित की जानी चाहिए।
प्रधान सचिव, परिवहन के.के. पंत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए कहा कि राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का राज्य स्तरीय कार्यक्रम 18 जनवरी, 2021 को शिमला में आयोजित किया जाएगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए साइकिल रैली तथा विभिन्न समूहों को हरी झंडी दिखाकर जिलों के लिए रवाना करेंगे।
निदेशक परिवहन अनुपम कश्यप ने राज्य में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के दौरान आयोजित किए जाने वाले विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तृत प्रस्तुति दी।
परिवहन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी बैठक में भाग लिया।
                      दिनांक 14 जनवरी 2021

पंचायती राज चुनाव मतदान के लिए पच्छाद विकास खण्ड के 60 मतदान केन्द्र संवेदनशील व 9 अतिसंवेदनशील घोषित
नाहन 14 जनवरी  – जिला सिरमौर में पंचायती राज चुनाव की प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने मतदान केन्द्रों की सूची जारी की। जिसमंे  विकास खण्ड पच्छाद में 60 मतदान केन्द्र को संवेदनशील जबकि 09 मतदान केन्द्र को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है।
उन्हांेने बताया कि विकास खण्ड पच्छाद के ग्राम पंचायत डिलमन की राजकीय प्राथमिक पाठशाला शोगी में बने मतदान केन्द्र का कमरा नंबर 1,राजकीय प्राथमिक पाठशाला डिलमन  का कमरा नंबर 1,2, व 3 और  राजकीय प्राथमिक पाठशाला देवल डिक्करी का कमरा को संवेदनशील घोषित किया गया है। इसी तरह  ग्राम पंचायत धार टिक्करी में पंचायत घर धार टिक्करी का कमरा नम्बर 1, पंचायत गेस्ट हाउस का कमरा नम्बर 1, राजकीय प्राथमिक पाठशाला धारटिक्करी का कमरा नंबर 1 2 व3 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसी तरह बनाहघिनी के मण्डी मझोटली की राजकीय प्राथमिक पाठशाला मण्डी खडाना  का कमरा नंबर 1,2 राजकीय प्राथमिक पाठशाला बनाह का कमरा नम्बर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।ग्राम पंचायत लानाबांका की रा0प्रा0पाठशाला आजटी व ग्राम पंचायत डिग्गर किन्न्र की रा0प्रा0पा0 डिग्गर का कमरा नम्बर 1 व 2  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का कमरा नम्बर 1, रा0प्रा0पा0खरेटी का कमरा नम्बर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला शाया मालग के कमरा नम्बर 1 को संवेदनशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत बागथन में राजकीय प्राथमिक पाठशाला बागथन का कमरा नंबर 1 व 2, ग्राम पंचायत लाना भलटा  राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाना मच्छेर का कमरा नंबर 1,2 3 व ,  राजकीय प्राथमिक पाठशाला बखरोटी व पंचायत घर लाना भलटा के कमरा नंबर 1, ग्राम पंचायत मानगढ़ में बने मतदान केन्द्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का कमरा नम्बर 1, 2 व 3 संवेदनशील घोषित किया गया है।
ग्राम पंचायत शाडिया के पंचायत घर शाडिया में बने मतदान केन्द्र 1 व 2 को संवेनशील जबकि जामन की सैर ग्राम पंचायत में बने राजकीय प्राथमिक पाठशाला राज्यों का कमरा नम्बर 1, रा0मा0पा0 बरमाणु का कमरा नम्बर 1, पंचायत घर जामन की सैर का कमरा नम्बर 1 व 2 सहित ग्राम पंचायत टिक्करी कुठार की रा0उ0पा0 नया गांव के कमरा नम्बर 1 को अति संवेदनशील जबकि रा0प्रा0पा0महेलप्रित नगर के कमरा नम्बर 1 व ग्राम पंचायत काटली के रा0प्रा0पाठशाला ठाकुर दारा के कमरा नम्बर 1, रा0व0मा0पा0 गलानाघाट के कमरा नम्बर 1 व 2 को  संवेदनशील घोषित किया गया है।
ग्राम पंचायत सिरमौरी मन्दिर में रा0प्रा0पा0 सिरमौरी मन्दिर 1,2 ,3 अति संवेदनशील जबकि महिला मण्डल भवन भैलन के कमरा नम्बर 1 को संवेनदशील घोषित किया गया है। ग्राम पंचायत सराहां के रा0उ0पा0 सराहां (गर्लस) के कमरा नम्बर 1,2,3 व ग्राम पंचायत कटोला पजोला के रा0उ0पा0 कटोला पंचोला का कमरा नम्बर 1,2,3 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला पजोला कमरा नम्बर 1 व 2, ग्राम पंचायत दाड़ो देवरिया के पंचायत घर दाडो देवरिया के कमरा नम्बर 1 व ग्राम पंचायत सादनाघाट रा0प्रा0पा0 लजोगड़ी में बने मतदान केन्द्र के कमरा नम्बर 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नैनाटिक्कर के रा0व0मा0पा0 नैनाटिक्कर के कमरा नम्बर 1, 2 व प्राथमिक पाठशाला नैनाटिक्कर के कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत जयहर के रा0व0मा0पा0कमरा नम्बर 1,2,3 व रा0प्रा0पा0जयहर का कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत मेहलोग लाल टिक्कर की रा0प्रा0पा0 मेहलोटी के कमरा नम्बर 1 व 2, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मडीघाट का कमरा नम्बर 1, ग्राम पंचायत कथाड रा0प्रा0पा0 का कमरा नम्बर 1, रा0व0मा0पाठशाला महेन्दोबाग में बनाया मतदान केन्द्र  का कमरा नम्बर 1 व 2 को संवेदनशील घोषित किया गया है।
इसी प्रकार ग्राम पंचायत नारग के रा0प्रा0पा0 नारग के कमरा नम्बर 1,2,3 व ग्राम पंचायत बजगा की रा0प्रा0पाठशाला गागल शिकोर का कमरा नम्बर 1 व 2 और ग्राम पंचायत शिना के रा0प्रा0पा0 शिन्नाघाट के कमरा नम्बर 1,2 व ग्राम पचंायत दीद घलुत के रा0व0मा0पा0 नारग व सामुदायिक भवन दीद गलुथ का कमरा नम्बर 1 व राजकीय प्राथमिक पाठशाला नोहरा के कमरा नम्बर 1 में बने मतदान केन्द्र को संवेदनशील घोषित किया गया है।

16 जनवरी को जिला के 180 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को लगेगा कोविड टिका


सिरमौर को मिले कोविषील्ड के 3400 डोज

नाहन, 14 जनवरी -जिला सिरमौर में 16 जनवरी, 2021 को 180 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को कोविड टिका लगाया जाएगा जिसमें डा0 वाई.एस परमार राजकिय मेडिकल कॉलेज नाहन मे 100 स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा सिविल अस्पताल पांवटा साहिब में 80 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओ का चयन किया गया है।
यह जानकारी उपायुक्त सिरमौर डा0आर0के0 परूथी की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में दी गई। बैठक में बताया गया कि केन्द्र सरकार से राज्य सरकार को मिली कोविशील्ड टिके की पहली खेप आज शाम को शिमला पहुंचेगी जिसमे से 3400 डोज सिरमौर को आबंटित हुए है। यह टिका 2 फरवरी तक जिला के लगभग 5645 स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं जिनकी उर्म 50 वर्ष से कम और जो किसी गम्भीर बिमारी से ग्रसित नही है उन्हे लगाया जाएगा।
बैठक में बताया गया कि टिका लगने वाले व्यक्तियों को उनके मोबाईल पर एसएमएस के माध्यम से समय, तिथि  तथा सत्र के बारे में सूचित किया जाएगा। टिका लगाऐ जाने वाले स्थान पर चयनित व्यक्ति को अपने साथ पहचान पत्र लेकर आना अनिवार्य होगा। प्रवेश द्वार पर पहले व्यक्ति की पहचान की जांच की जाएगी जिसके बाद आगे दूसरे व्यक्ति द्वारा चयनित व्यक्ति का सत्यापन किया जाएगा। टिका लगने के बाद व्यक्ति को 30 मिनट तक निगरानी में रखा जाएगा।
डा0 परूथी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोविड टिके की डोज की बर्बादी किसी भी हाल में न हो और यह सुनिश्चित करने के लिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि टिका लगने वाले दिन चयनित व्यक्तियों में से कोई भी अनुपस्थित न हो।

 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्ति, गर्भवती महिलाऐ, स्तनपान करवाने वाली महिलाओ को यह टिका नही लगाया जाएगा।
 सर्दी, जुकाम खांसी जैसे लक्षणों की स्थिति में यह टिका नही लगाया जाएगा।
 जो व्यक्ति पहले कोरोना पॉजिटिव हो चुके है उन्हे यह टिका लगाया जाएगा।
 टिका लगने के बाद दूसरी डोज 28 दिनों के बाद दी जाएगी।
 42 दिनो के बाद व्यक्ति की रोग-प्रतिरोधक प्रणाली पूर्णतय सुदृढ होगी।
 टिका लगने के बाद हल्का बुखार, दर्द, सूजन, टिका लगने वाली जगह का लाल होना आदि बदलाव 2 से 7 दिनों के भीतर आना स्वभाविक होगा जिससे घबराने की आवश्यकता नही है।
 टिका लगने के बाद भी व्यक्ति को कोरोना हो सकता है इसलिए मास्क पहनना, समाजिक दूरी का पालन करना और नियमित तौर पर हाथों को धोना या सैनिटाईज करना जरूरी होगा।
 टिका लगने के बाद व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढेगी जो उसे कोरोना से होने वाले तेज बुखार, सांस लेने मे तकलीफ होना और मृत्यु जैसी सम्भावनाओ को कम कर देगा।


दिनांक 14 जनवरी 2021
बर्ड फ्लू को जिला में फैलने से रोकने के लिए जिलावासी बरतेें सतर्कता-डॉ0परूथी
नाहन, 14 जनवरी -उपायुक्त सिरमौर डॉ0आर0के0परूथी ने आज उपायुक्त कार्यालय के बैठक कक्ष में बर्डफ्लू की आशंका के चलते गठित टास्क फोर्स की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बर्डफ्लू को जिला में फैलने से राकने के लिए तैयारियों पर विस्तार से चर्चा की।
उपायुक्त ने बैठक में पुलिस विभाग को निर्दश देते हुए कि जिला में  बाहर से लाई जाने वाली पॉलट्री को जिला में प्रवेश न करने दें। उन्हांेने पशुपालन विभाग को जिला के मीट विक्रेताओं को कार्यशाला आयोजित कर बर्डफ्लू की गंभीरता के बारे में जागरूक करने के निर्देश जारी किए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि व अपनी तैयारियां पूर्ण रखे ताकि बर्डफ्लू  के फैलने की स्थिति में लोगों को आवश्यक उपचार उपलब्ध हो सके।
उन्होंने मुर्गी व्यवसाइयों से अनुरोध किया है कि वह विभाग द्वारा चिहिन्त संस्थानों से ही मुर्गिया खरीदें क्योंकि इन चिहिन्त संस्थानों में समय-समय पर मुर्गियों में फैलने वाले रोगों की निगरानी की जाती है। उन्हांेने जिलावासियों से अपील की है कि जिला में  किसी भी स्थान पर मृत अवस्था मंे पाए जाने वाले पक्षियो को न छुए और इसकी सूचना संबंधित विभाग को दें ताकि बर्डफ्लू को फैलने से रोका जा सके और पंख नुमा पक्षियों को ना खाने की  हिदायत भी दी।
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू एवियन इन्फ्लूएंजा वायरस (एच5एन1) की वजह से होता है। ये एक वायरल इंफेक्शन है जो संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले अन्य पक्षियों, जानवरों और इंसानों में फैलता है। उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू नाम की बीमारी संक्रमित पक्षी के मल, नाक के स्राव, मुंह के लार या आंखों से निकलने वाली पानी के संपर्क में आने से फैलती है। इसके अलावा संक्रमित जगहों को छूने, संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने, कच्चा या अधपका मुर्गा-अंडा खाने वाले या संक्रमित मरीजों की देखभाल करने वाले लोगों को बर्ड फ्लू का खतरा बढ़ जाता है। यह वायरस संक्रमित पक्षियों के संपर्क में आने वाले जानवर और मनुष्यों में आसानी से फैल जाता है। यह वायरस इतना खतरनाक है कि इससे मौत तक हो सकती है।
उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू सेे बचाव के लिए हाथों को 15 सेकेंड तक धोएं या सैनिटाइज का इस्तेमाल करें। पोल्ट्री फार्म में काम करने के लिए डिस्पोजेबल ग्लव्स पहनें और इस्तेमाल के बाद इन्हें नष्ट कर दें। छींकने या खांसने से पहले मुंह को अच्छे से ढक लें। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें।
बैठक में उपनिदेशक पशुपालन विभाग डॉ0नीरूशबनम ने  मुर्गियों को बर्डफ्लू से बचाने के लिए प्रारम्भिक रोकथाम व नियन्त्रण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्हांेने बताया कि फार्म व बाड़े में जाने के लिए अलग कपड़ों तथा जूतों का इस्तेमाल करें। फार्म व बाड़े के बाहर फुटबाथ बनायें जिसमे फिनायल अथवा अन्य कीटाणुनाशक घोल का प्रयोग करें। फार्म व बाड़े में जाने से पहले व आने के बाद साबुन से हाथ धोएं। फार्म या बाड़े के चारों तरफ नियमित रूप से चूने का छिडकाव करें। फार्म व बाड़े में पड़े छिद्रों को बंद करें जिससे चूहे व नेवले अंदर प्रवेश न कर सकें। फार्म व बाड़े के चारों तरफ उगी ऊँची झाड़ियों व ऊँचे पेड़ों की टहनियों को काटें, जिससें कोवे, चील व गिद्ध जैसे मांसाहारी पक्षी उस पर न बैठे सकें।
मुर्गी पालकों को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए कि मांसाहारी व प्रवासी पक्षियों का मल किसी भी तरीके से फार्म मुर्गियों के संपर्क में न आये।में रखी घरेलु मुर्गी पालन या देसी मुर्गी पालने वाले किसानों की मुर्गियां भोजन की तलाश में अक्सर नाली व घर के पिछवाड़े में घूमती हैं, इसलिए इन किसानों को विशेष ध्यान देना चाहिए और एहतियात के तौर पर उनके दाने-पानी कि व्यवस्था बाड़े में उपलब्ध करनी चाहिए जिससे मुर्गियों को भोजन के लिए खुले में विचरण ना करना पड़े । ऐसा करने से उनका सम्पर्क मांसाहारी व प्रवासी पक्षियों के मल से नहीं रहेगा।
डॉ0नीरू शबनम ने बताया कि जिलावासियों व जिन मुर्गी पलकों ने घर में कुत्ते पाल रखे हैं, वह उन्हें बांध के रखें और उनके भोजन की व्यवस्था उनकी जगह पर ही करें। ’ फार्म में आवारा कुत्ते न आयें इसलिए किसानों को फार्म के चारों तरफ बाड़-बंदी करनी चाहिए। मुर्गी फार्म से निकलने वाले कूड़े में अक्सर अनाज के दाने रहते हैं, इसलिए किसानों को कूड़े का उचित प्रबन्ध करना चाहिए जिससे पक्षी व चूहे उस तरफ आकर्षित न हों। मुर्गी फार्म में मृत पक्षियों के लिए अलग से गड्ढ़े कि व्यवस्था करनी चाहिए जिससे नेवले और आवारा कुत्ते व जंगली जानवर आकर्षित न हों। इन गड्ढों में पक्षियों को दबाने से पहले शवों के ऊपर नमक व चूने की एक परत फैलाएं।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त प्रियंका वर्मा, बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिला नोडल अधिकारी सचिन बिन्द्रा सहित टास्क फोर्स के सदस्य भी मौजूद रहे।
रिकांग पिओ         14 जनवरी, 2021
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने निचार उपमण्डल की भावा वैली का दौरा कर पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव संबंधी तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने उपमण्डल की दूर-दराज ग्राम पंचायत कटगांव, काफनू, यंगप्पा-1, यंगप्पा-2 व क्राबा का दौरा किया। उन्होंने क्राबा पंचायत होए स्थित पोलिंग बूथ तथा शांगों पोलिंग बूथ का भी निरीक्षण किया।
उपायुक्त ने इस दौरान काफनू से यंगप्पा, क्राबा के लिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क का भी निरीक्षण किया। इसी दौरान उन्होंने क्राबा से सूरचो के लिए राज्य नीती से बन रही सड़का का भी निरीक्षण किया। उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कटगांव से शारबों गांव के लिए निर्माणाधीन सड़क व पुल का भी निरीक्षण किया तथा विभाग को कार्य में तेजी लाने के भी निर्देश दिए।
उपायुक्त ने इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निचार उपमण्डल के तहत आने वाली सड़कों सहित भावा घाटी को जोड़ने वाली सड़कों के रख-रखाव पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य मार्गों विशेषकर जिन मार्गों पर लोगों की सुविधा के लिए बसें चल रहीं हैं के रख-रखाव को और सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान भावा वैली के तहत आने वाले गांवों के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृत सड़क परीयोजनाओं की भी जानकारी हासिल की।  उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लिए स्वीकृत नई सड़क परियोजना के कार्यों में तेजी लाएं ताकि लोगों को उनके घर-द्वार के निकट सड़क सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।
उन्होंने इस दौरान 400/220/66 के.वी. के वांगतू स्थित एचपीपीटीसीएल के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया।
इस दौरान उपमण्डलाधिकारी निचार मनमोहन सिंह, सहायक अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग भावानगर मण्डल राहूल सूद व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!