हिमाचल प्रदेश

आप लोगों की पीड़ा को कम करने के लिये मैं यहां आया हूॅ, कंडईवाला में बोले विक्रमादित्य सिंह

    हर्षवर्धन चौहान ने राजस्व अधिकारियों से कहा प्रभावित परिवारों को तुरंत पहुंचाए राहत

नाहन 15 अगस्त। लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह जैसे ही नाहन विधानसभा के बाढ़ग्रस्त क्षेत्र कंडईवाला पहुंचे, नम आंखों से गांवों के लोगों ने उन्हें अपना दुखड़ा सुनाना शुरू कर दिया। विक्रमादित्य ने कहा मैं यहां आप लोगों की पीड़ा को कम करने के लिये आया हॅूं। गौर हो कि दो दिन पूर्व नाहन से लगभग 18 किलोमीटर कंडईवाला में जबरदस्त बाढ़ आई जिसकी चपेट में सड़क से लगता लगभग डेढ़ किलोमीटर का क्षेत्र आ गया। अनेक मकानों के साथ मवेशियों, वाहनों को बाढ़ ने अपने आगोश में ले लिया। एक महिला की भी बाढ़ में बह जाने से मौत हो गई। सड़क से लगते अनेकों मकानों को बाढ़ के मलबे ने घेर लिया, वहीं 30 से 40 बीघा भूमि पूरी तरह बह गई जिसमें अधिकतर धान की फसल लहलहा रही थी।
उद्योग, संसदीय मामले व आयुष मंत्री हर्षवर्धन चौहान भी देर सांय लोक निर्माण मंत्री के साथ-साथ कंडईवाला पहुंचे। वह बाढ़ का यह भयावह मंजर देखकर खुद परेशान दिखाई दिए।  उन्होंने राजस्व अधिकारियों को तुरंत से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने के लिये मामले तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने लोगों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार उनके साथ है और हर संभव सहायता करेगी।
गांव के लोगों ने लोक निर्माण मंत्री से नाले में एक मजबूत ढंगा लगवाने के लिये आग्रह किया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सड़क के दोनों ओर से मलबे को जल्द हटाने के लिये कहा और जहां संभव हो वहां पर ब्रेस्ट वॉल लगाने के लिये प्राकल्लन तैयार करने के भी निर्देश दिये।
रास्ते में मंत्री उन सभी स्थानों पर रूके और लोगों की वेदना को सुना जहां जहां बाढ़ ने तबाही मचाने में कोई कसर नहीं छोडी। इससे पहले विक्रमादित्य सिंह पांवटा तथा रेणुका विधानसभा के अंतर्गत सिरमौरी ताल, राजबन व तलोगी में भी लोगों का दर्द बांटने के लिये पहंुचे। उधर, हर्षवर्धन चौहान 16 अगस्त को सिरमौरी ताल, पांवटा साहिब, राजबन, सतौन व कफौटा का दौरा करेंगे।
मंत्रियों के साथ इस दौरान नाहन के विधायक अजय सोलंकी, रेणुकाजी के विधायक विनय कुमार, जिला अध्यक्ष आनंद परमार, एसडीएम रजनेश, पंचायती राज संस्थानों के प्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!