हिमाचल प्रदेश
22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक
22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक
ऊना, 9 मार्च: विश्व जल दिवस के अवसर पर जल जीवन मिशन के तहत जिला ऊना की ग्राम पंचायतों में 22 मार्च को ग्राम सभा की विशेष बैठक का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ग्राम सभा की इस बैठक में ग्राम स्तरीय जल एवं स्वच्छता योजना, जल का हमारे समाज में महत्व, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के तहत अतिरिक्त लाभार्थियों की पहचान करने और मनरेगा कार्यों व जल जीवन मिशन के अंतर्गत पंद्रहवे वित्त आयोग के अभिसरण को लेकर चर्चा की जाएगी।