Breaking: अम्ब कालेज के पास युवक और युवती के शव बरामद
थाना अंब के अंतर्गत कॉलेज के पिछली तरफ झाड़ियों में एक में आज एक युवक एवं युवती के शव बरामद किए गए हैं। सड़क से थोड़ी दूरी के अंतराल पर दोनों शव गली हुई अवस्था में मिले है । शव पुराने होने की वजह से काफी सड़ गल गए हैं। बताया जा रहा है कि दोनों ही गत 15 दिनों से लापता थे।मृतक युवक अम्ब के मनसोह गांव का था और युवती नैहरियां की रहने वाली है जोकि अंब कॉलेज में ही पढ़ रही थी। युवक अंब में ही एक दुुकान में काम करता था।
प्रथम दृष्टि में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है। डीएसपी अम्ब सृष्टि पांडेय मौके का निरीक्षण कर रही हैं। मौत की वजह पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही पता चलेगी ।
आज जब एक स्थानीय व्यक्ति लकड़ियां लेने के लिए जंगल की तरफ गया तो उसने वहां पर शव को पड़े देखा। उसके बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि कपड़ों से शिनाख्त की गई। अंब पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।