पंजाब
नौदीप कौर को फ़िलहाल नहीं मिली हाईकोर्ट से जमानत, 24 फरवरी को होगी फिर सुनवाई
कुंडली इंडस्ट्रियल एरिया में मजदूरों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने पर श्री मुक्तसर साहिब की नौदीप कौर की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई 24 फरवरी तक स्थगित कर दी है। सोमवार को हरियाणा सरकार ने हाईकोर्ट को बताया कि नौदीप कौर की गिरफ़्तारी के मामले में हाईकोर्ट पहले ही संज्ञान ले चूका है और मामले में हरियाणा सरकार को नोटिस जारी किया जा चूका है। जिस पर हाईकोर्ट 24 फरवरी को इसी मामले के एक अन्य आरोपी शिव कुमार के पिता की याचिका पर भी सुनवाई करेगा। इस जानकारी के बाद हाईकोर्ट ने नौदीप कौर की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट द्वारा लिए गए संज्ञान के साथ ही सुनवाई किए जाने के आदेश देते हुए सभी याचिकाओं पर एक साथ 24 फरवरी को सुनवाई किया जाना तय कर दिया है।