हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए कटिबद्ध सुदर्शन सिंह बबलू

विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन

 

अंब . राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पाठशाला जवार में वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम में चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रदेश सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। सुदर्शन सिंह बबलू सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शिक्षा क्षेत्र को मजबूत करने के लिए यहां एक तरफ स्कूलों में पड़े रिक्त पदों को भरा जा रहा है ,वहीं स्टूडेंट्स को सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर भवनों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी राष्ट्र की मजबूत नहीं वहां की आने वाली पीढ़ी पर निर्भर करती है। अगर हमारी आने वाली पीढ़ी शिक्षित नहीं होगी तो किसी भी सुदृढ़ राष्ट्र की कल्पना भी नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा प्रदेश के स्कूल प्रबंधन प्रदेश सरकार को जिस तरह की भी समस्याओं के निवारण के लिए संपर्क साध रहे हैं सरकार उन्हें युद्ध स्तर पर खत्म करने के लिए तैयार बैठी है। बबलू ने कहा कि शिक्षा किसी भी व्यक्ति के जीवन का मूल आधार है। शिक्षा के बिना मनुष्य का जीवन पशु समान बनकर रह जाता है। उन्होंने कहा कि यह हम सबका दायित्व बनता है कि बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करवाने के लिए जिस तरह की भी सुविधाओं की जरूरत है उन्हें शीघ्र अति शीघ्र पूरा किया जाए और बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी भी तरह की कमी न आने दी जाए। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्र छात्राओं को सुदर्शन सिंह बबलू ने पारितोषिक देकर सम्मानित किया और उनके बेहतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य दलवीर सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की इस मौके पूर्व ब्लाक कांग्रेसी अध्यक्ष मास्टर प्रीतम जमवाल वरिष्ठ अधिवक्ता एडवोकेट विकास कश्यप डॉ रविंदर सीताराम पूर्व एसपी किशनचंद विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य स्टाफ तथा विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!