हिमाचल प्रदेश

ऊना में 3 प्रधानों सहित 13 ग्राम पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित

3 प्रधानों सहित 13 ग्राम पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचितः डीसी 
नगर निकाय चुनावों में भी दो सदस्य निर्विरोध निर्वाचित
ऊना (7 जनवरी)- पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में नामांकन वापसी के बाद कुल 13 पंचायत प्रतिनिधि निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। इस संबंध में जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद के 17 वार्डों में से कोई भी निर्विरोध निर्वाचन नहीं हुआ है, जबकि पंचायत समिति के दो सदस्यों के विरुद्ध कोई उम्मीदवार नहीं उतरा है। इस प्रकार पंचायत समिति कुठेड़ा खैरला वार्ड से बख्शीश सिंह तथा दुलैहड़ वार्ड से रमा रानी निर्विचित हुई हैं।
राघव शर्मा ने बताया कि तीन पंचायतों के प्रधान भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इनमें ग्राम पंचायत पलाहटा से दीपाकर कंवर, बल्ह खालसा से लीला देवी तथा सुनेहड़ा से संजना निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार से ग्राम पंचायत सूरी से अमित कुमार, पलाहटा से शक्ति चंद, सुनेहड़ा से रविंदर कुमार, बदोली से सुरेश कुमार व मदनपुर से यशपाल का निर्विरोध चुनाव उप-प्रधान पद के लिए हुआ है। उन्होंने बताया कि दो ग्राम पंचायतों पलाहटा तथा सुनेहड़ा से सभी वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि शहरी निकाय के चुनावों में भी नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 7 से अनीता कुमारी तथा नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 6 से सुनीता कुमारी का चुनाव निर्विरोध हुआ है।
पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 4686 प्रत्याशी आजमाएंगे किस्मत
जिला परिषद के लिए 54 व प्रधान के लिए 929 प्रत्याशी मैदान में
ऊना, 07 जनवरी: नामांकन वापसी की अवधि पूरी होने के बाद अब जिला ऊना में पंचायती राज संस्थाओं के चुनावों के दृष्टिगत विभिन्न पदों के लिए कुल 4686 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें जिला परिषद् के 54, बीडीसी के 443, पंचायत प्रधान 929, उपप्रधान 978 व 2282 वार्ड पंच के प्रत्याशी शामिल हैं।
यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड अंब में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 109 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, जिनमें से 9 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने व 1 प्रत्याशी के निर्विरोध निर्वाचित होने से अब 99 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 244 नामांकन हुए थे, जिनमें से 34 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया है तथा अब 210 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उप-प्रधान पद के लिए 306 नामांकन प्राप्त हुए थे, 71 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिया, एक प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया और अब 234 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से वार्ड पंच के लिए 725 नामांकन दाखिल हुए थे, 73 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया, 95 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए और अब 557 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे।
राघव शर्मा ने कहा कि विकास खंड बंगाणा में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 77 नामांकन हुए थे, जिनमें से 5 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन वापिस लेने के बाद अब 72 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 216 नामांकन दर्ज हुए थे, 34 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया, 2 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए तथा 180 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उप-प्रधान पद के लिए 287 नामांकन प्राप्त हुए थे, 68 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिया, 2 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, ऐसे में अब 217 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से वार्ड पंच पदों के लिए 601 नामांकन दाखिल हुए थे, 76 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया, 72 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए और अब 453 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे।
उपायुक्त ने कहा कि विकास खंड हरोली में पंचायत समिति सदस्य के लिए कुल 98 नामांकन दर्ज हुए, जिसमें 10 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिया तथा 1 प्रत्याशी के निर्विरोध चयनित होने के बाद अब 87 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 227 नामांकन दर्ज हुए, 66 प्रत्याशियों के नाम वापिस लेने से अब 161 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उप-प्रधान पद के लिए 197 नामांकन प्राप्त हुए, 35 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिए तथा अब 162 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से वार्ड पंच के लिए 580 नामांकन दाखिल हुए थे, 39 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया, 124 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए तथा अब 417 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे।
डीसी ने बताया कि विकास खंड गगरेट में पंचायत समिति सदस्य पद के लिए कुल 98 नामांकन दर्ज हुए, जिसमें 7 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के बाद अब 91 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 203 नामांकन दर्ज हुए, 22 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया तथा 181 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। उप-प्रधान पद के लिए 205 नामांकन प्राप्त हुए, 36 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिया तथा अब 169 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से वार्ड पंच के लिए 557 नामांकन दाखिल हुए, 45 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिया, 84 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए तथा अब 428 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे।
राघव शर्मा ने बताया कि विकास खंड ऊना में पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए कुल 109 नामांकन दर्ज हुए, जिसमें 15 प्रत्याशियों द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के बाद, अब 94 उम्मीदवार चुनाव में हिस्सा ले रहे हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 317 नामांकन दर्ज हुए, 119 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिए, 1 प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया तथा अब 197 उम्मीदवार चुनाव में किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं उप-प्रधान पद के लिए 320 नामांकन प्राप्त हुए, 121 प्रत्याशियों ने नामांकन वापिस लिए, 3 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए, ऐसे में अब 196 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। यहां से वार्ड पंच के लिए 773 नामांकन दाखिल हुए थे, 145 प्रत्याशियों ने नाम वापिस लिए, 201 प्रत्याशी निर्विरोध चुने गए तथा 427 प्रत्याशी चुनाव में भाग लेंगे।
यह हुए निर्विरोध निर्वाचित
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि जिला परिषद् के प्राप्त 64 नामांकन में से 10 वापिस लिये गए तथा अब 54 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। वहीं पंचायत समिति कुठेड़ा खैरला वार्ड के लिए बख्शीश सिंह तथा दुलैहड़ वार्ड से रमा रानी निर्विचित हुई हैं। उन्होंने बताया कि तीन पंचायतों के प्रधान भी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं, इनमें ग्राम पंचायत पलाहटा से दीपाकर कंवर, बल्ह खालसा से लीला देवी तथा सुनेहड़ा से संजना निर्वाचित हुए हैं। इसी प्रकार से उप-प्रधान पद के लिए ग्राम पंचायत सूरी से अमित कुमार, पलाहटा से शक्ति चंद, सुनेहड़ा से रविंदर कुमार, बदोली से सुरेश कुमार व मदनपुर से यशपाल का निर्विरोध चुनाव हुआ है। उन्होंने बताया कि दो ग्राम पंचायतों पलाहटा तथा सुनेहड़ा से सभी वार्ड पंच निर्विरोध चुन लिए गए हैं।
उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि शहरी निकाय के चुनावों में भी नगर पंचायत गगरेट के वार्ड नंबर 7 से अनीता कुमारी तथा नगर पंचायत दौलतपुर चौक के वार्ड नंबर 6 से सुनीता कुमारी का चुनाव निर्विरोध हुआ है।
-0-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!