हरियाणा

चरखी दादरी व हिसार के दो पटवारी व उनकी जगह पेपर देने वाले भी गिरफ्तार

चंडीगढ़, 21 जून: हरियाणा राजस्व विभाग के दो पटवारियों सहित चार लोगों को सैक्टर-11 थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल डिपार्टमेंट प्रमोशन को लेकर हो रही परीक्षा में पटवारियों की जगह पर कोई और ही परीक्षा दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान हरियाणा के चरखी दादरी के पटवारी सुरेंद्र सिंह और हिसार के पटवारी आजाद सिंह के रूप में हुई है। वही उनकी जगह परीक्षा देते हुए पकड़े जाने वाले आरोपियों की पहचान मनीमाजरा के न्यू इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले कासिम अहमद व हरियाणा फतेहाबाद जिले के टोहाना का रहने वाला नसीब के रूप में हुई है ।
जानकारी के अनुसार  पटवारियों की डिपार्टमेंटल प्रमोशन को लेकर सरकार के राजस्व विभाग की ओर से सैक्टर-15 स्थित लाजपत राय भवन में परीक्षा चल रही थ।  जिसमें एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ कर असल पटवारियों के स्थान पर आयोजित परीक्षा में दूसरे लोग एग्जाम दे रहे थे। जै ही पता चला तो सैक्टर-17 स्थित हरियाणा राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग में तेनात डिप्टी सैक्रेटरी रेवेन्यू ने पुलिस को शिकायत दी।  सैक्टर-11 थाना पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि हरियाणा सरकार के राजस्व विभाग की ओर से डिपार्टमेंटल प्रमोशन के लिए मंगलवार को परीक्षा आयोजित कराई गई थी। परीक्षा के दौरान उनकी ड्यूटी परीक्षा के सुपरविजन के लिए लगी हुई थी। उन्होंने बताया कि आयोजित परीक्षा में मंगलवार को एक ही दिन में सुबह 9 से 12, दोपहर 2 से 3 व 3 से 4 कुल तीन प्रश्न पत्र होने थे। उन्होंने बताया कि दूसरी शिफ्ट में चल रहे उर्दू विषय की परीक्षा के दौरान परीक्षा हॉल में राउंड लगाते समय वक्त परीक्षार्थी पर शक हुआ। उन्होंने जब उक्त परीक्षार्थी का रिकॉर्ड चेक किया, तो पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में परीक्षा दे रहे उक्त रोल नंबर वाले व्यक्ति का नाम चरखी दादरी के रहने वाले सुरेंद्र दर्ज हो रखा ह। जब उससे उसकी असल पहचान के बारे में पूछा गया ,तो वह पहले तो गुमराह करता रहा। लेकिन बाद में उसने अपनी पहचान मनीमाजरा के न्यू इंदिरा कॉलोनी के रहने वाले कासिम अहमद के तौर पर बताई। वहीं जब उन्होंने अन्य परीक्षार्थियों के बारे में पूछताछ शुरू की तो दूसरे के स्थान पर पेपर देने वाला परीक्षार्थी हत्थे चढ़ गया। दूसरा परीक्षार्थी एग्जामिनेशन सेंटर के रिकॉर्ड में पटवारी हिसार आजाद सिंह था जिसके स्थान पर हरियाणा फतेहाबाद जिले के टोहाना का रहने वाला नसीब परीक्षा दे रहा था। इसके बाद पटवारी की डिपार्टमेंटल प्रमोशन परीक्षा में परीक्षार्थी पटवारी की जगह किसी और के पेपर देने को लेकर शिकायत पुलिस को दी गई । मामले में सेक्टर 11 थाना पुलिस ने राजस्व विभाग के डिप्टी सैक्रेटरी की शिकायत पर हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले पटवारी सुरेंद्र सिंह और हिसार के पटवारी आजाद सिंह समेत उनके स्थान पर परीक्षा देने वाले दोनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में आगे की पड़ताल करने में जुटी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!