चंडीगढ़

शहर में स्नैचिंग की दो वारदातें..दोनों में स्नैचर मोबाइल छीन कर हो गए फरार

-एक वारदात में तीन आरोपी थे जबकि दूसरी वारदात को दो युवकों ने दिया अंजाम

-संबंधित थाना पुलिस ने दर्ज किए केस, लेकिन आरोपियों का सुराग नहीं लगा पाई पुलिस

चंडीगढ़, 11 जनवरी: शहर में अलग-अलग जगहों पर स्नैचिंग की दो वारदातों को अंजाम दिया गया। इन वारदातों में से एक में तीन युवक शिकायतकर्ता का मोबाइल फोन छीन ले गए जबकि दूसरी वारदात में दो युवकों ने मोबाइल छीना है। संबंधित थाना पुलिस ने अज्ञात स्नैचरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है, लेकिन अभी तक पांचों में आरोपियों में से पुलिस किसी का भी सुराग न लगा पाई।
जानकारी के मुताबिक जिला कुपवाड़ा, जम्मू कश्मीर के रहने वाले 24 वर्षीय ताहिर रसूल ने बयान किया कि वह मनीमाजरा स्थित गुरु द्वारा साहिब के पास किराए के मकान में रहता है और साइकिल पर गर्म कपड़े बेचने का काम करता है। मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे शिकायतकर्ता फेरी लगाकर वापस घर की तरफ जा रहा था। इसी दौरान जब वह साइकिल पर सवार होकर ट्रांसपोर्ट लाइट प्वाइंट से रेलवे लाइट प्वाइंट नजदीक ब्रिज के पास पहुंचा, तीन शातिर आरोपियों ने उसे रोककर उस मोबाइल फोन छीन लिया। शिकायतकर्ता के मुताबिक मोबाइल के कवर में उसका आधार कार्ड और वोटर कार्ड भी था। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात तीन शातिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दूसरी ओर मनीमाजरा के रहने वाले नाबालिग छात्र ने पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार सहित रहता है और दसवीं कक्षा में पढ़ाई कर रहा है। मंगलवार को शिकायतकर्ता अपने पिता के साथ अपने घर से सामान खरीदने के लिए रामा मार्किट, मनीमाजरा जा रहा था। जब शिकायतकर्ता व उसका पिता मनीमाजरा स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पास पहुंचे तो छात्र फोन पर बात करता हुआ अपने पिता से थोड़ा आगे निकल गया। इसी दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर आरोपियों ने उसके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। शोर शराबे के बाद आसपास के लोग इकट्ठे हो गए। जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल करते हुए अज्ञात मोटरसाइकिल पर सवार दो शातिर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरो को भी खंगाल रही है, ताकि आरोपियों की पहचान हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!