चंडीगढ़

शहर में सनसनी..थाने के पास हैलमेट से ताबड़तोड़ वार कर एक व्यक्ति का मर्डर

चंडीगढ़, 28 नवंबर: शहर में मंगलवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब पता चला कि सैक्टर-17 के पुलिस स्टेशन के चंद कदमों की दूरी पर दो  युवकों ने अल सुबह पहले तो शराब के नशे में भांगड़ा डाला और फिर झगड़ा होने के बाद उनमें से दो युवकों ने एक पर हैलमेट से ताबड़तोड़ वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक की पहचान सैक्टर-24 निवासी 34 साल के अभिषेक के रूप में हुई है। वहीं हमलावर मौके से फरार हो गए थे। सैक्टर-17 थाने की पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक पुलिस को यह तक नहीं पता चल पाया कि आखिर हत्यारे कौन थे। वहीं जीएमएसएच-16 में पोस्टमार्टम करवाकर मंगलवार शाम को पुलिस ने अभिषेक का शव उसके परजिनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार मंगलवार अल सुबह करीब 4 बजे अभिषेक अपनी चंडीगढ़ नंबर की कार में दो व्यक्ति के साथ था और पुलिस सूत्न बताते हैं कि तीनों ही शराब के नशे में थे। तीनों ने सैक्टर-17 थाने के चंद कदमों व परेड ग्राउंड के पास पहले तो भांगड़ा डाला। नशे में उन दो लोगों में से एक की अभिषेक से बहस होने लगी और फिर दोनों ने मिलकर उस पर हैलमेट से ताबड़तोड़ हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों ही आरोपी मौके से फरार हो गए। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिषेक को तुरंत सैक्टर-16 के जीएमएसएच में पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।  वारदात की एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है जिसमें दो व्यक्ति उस पर हमला करते नजर आ रहे हैं। पुलिस कॉल डिटेल आदि की जानकारी जुटा और मृतक के जानकारों और परिवार वालों से जानकारी जुटा आरोपियों की तलाश में लगी है। यह भी पता चला है कि तीनों पहले सैक्टर-17 शिवालिक व्यू होटल की तरफ से निकलते नजर आए और उसके बाद इन्होंने अपनी गाड़ी परेड ग्राउंड के पास रोक कर भांगड़ा डाला।  मृतक के परिवार में उसकी पत्नी समेत मां और भाई है। उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। मृतक प्राइवेट सैक्टर में मेल नर्स था और उसकी पत्नी भी मोहाली के एक बड़े निजी अस्पताल में कार्यरत है।

पुलिसकर्मियों की लापरवाही से पुलिस कस्टडी से भाग निकला चिट्टे के साथ दबोचा युवक

-आरोपी की तलाश जारी, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल सका
चंडीगढ़, 28 नवंबर: मौली जागरां थाना पुलिस के मुलाजिमों की लापरवाही से चिट्टे की तस्करी के साथ  गिरफ्तार युवक पुलिस की कस्टडी से खिसक गया। नींद से जागी पुलिस अब आरोपी की तलाश में जुट गई है, लेकिन आरोपी का अभी तक कुछ पता नहीं चल सका। फिलहाल पुलिस की तलाश जारी है।
25 नवंबर को मौली जागरां थाना पुलिस ने अपने एरिया में गश्त कर रही थी। अभी टीम पेप्सी टर्न से हल्लो माजरा लाइट प्वाइंट की तरफ जा रही थी तो इस दौरान आरोपी युवक पुलिस को संदिग्ध लगा और वह पुलिस को देख अपना रास्ता बदलने लगा। उसे रोक लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि वह मौली कांप्लैक्स निवासी लखन (32) है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो  उसके कब्जे से पुलिस को 12.70 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जिसके बाद पुलिस उसे मौली जागरां थाने ले गई, जहां उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था। वहीं आरोपी को पुलिस ने 26 नवंबर को कोर्ट में पेश कर उसका पुलिस रिमांड हासिल किया था। दरअसल पुलिस ने उससे और भी तस्करों के नाम उगलवाने थे। जिसके चलते ही उसका पुलिस रिमांड हासिल किया गया था, लेकिन उससे पूछताछ तो क्या करनी, वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।

 

पुलिस ने पकड़े तीन वाहन चोर, चोरी के तीन एक्टिवा स्कूटर बरामद हुए

चंडीगढ़, 28 नवंबर: सैक्टर-19 थाना पुलिस ने एक चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी के कुल तीन एक्टिवा स्कूटर बरामद किए हैं। आरोपी की पहचान बुड़ैल निवासी 32 साल के दीपक के रूप में हुई है।
सैक्टर-19 पंचकूला निवासी ओम प्रकाश ने 17 नवंबर को पुलिस को शिकायत दी थी कि किसी ने सैक्टर-19-सी की रेहड़ी मार्किट से उसका एक्टिवा स्कूटर चुरा लिया है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। वहीं एसएचओ-19 जुलदान सिंह की सुपरविजन में एक टीम बनाई गई। पुलिस टीम ने  जांच करते हुए पुलिस ने 25 नवंबर को गांव बुड़ैल के 32 वर्षीय दीपक को दबोचा। उसका दो दिन का रिमांड लेकर पूछताछ के आधार पर   चोरी के तीन एक्टिवा उससे बरामद हुए। बाकी दो एक्टिवा पंजाब नंबर की हैं। पुलिस ने चोरी के वाहनों को सीआरपीसी 102 के तहत अपने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक आरोपी के खिलाफ वर्ष 2021 और 2022 में सैक्टर-36 और सैक्टर-34 थाने में चोरी के तीन मामले दर्ज हुए थे। वहीं सैक्टर- 34 थाने में एनडीपीएस का एक मामला वर्ष 2016 में दर्ज हुआ था।

 

बोलेरो की टक्कर लगने से महिला की मौत, पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को दबोचा

चंडीगढ़, 28 नवंबर: गांव फैदां में एक बोलेरो गाड़ी की टक्कर लगने से महिला की मौत हो गई। मृत महिला की फहचान आरती के रूप में हुई है। वहीं सैक्टर-31 थाना पुलिस ने आरोपी गांव फैदां निवासी अशफीक अहमद के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया।
मामले में शिकायतकर्ता गांव फैदां का विजय है, जिसने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि आरोपी चंडीगढ़ नंबर की बोलेरो गाड़ी में सवार था। वह बिना हार्न बजाए उतावलेपन और लापरवाही से ड्राइविंग कर रहा था। उसने पैदल जा रही उसकी पत्नी आरती को टक्कर मार दी और वह गाड़ी के नीचे आ गई। गांव फैदां में यह यह घटना बीते 26 नवंबर को सुबह लगभग 11 बजे घटी। हमले में गंभीर रूप से घायल महिला को इलाज के लिए पहले जीएमसीएच 32 ले जाया गया जहां से उसे पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मृतका का पति निजी सेक्टर में नौकरी करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!