सैलून के हेयर स्टाइलिस्ट के खिलाफ बलात्कार का केस, आरोपी पर गर्भपात करवाने का भी आरोप,एक और लड़की ने भी दी रेप की शिकायत और तीसरी लड़की शिकायत देने की तैयारी में
- -बलात्कार की शिकायत पर पुलिस का ढीला रवैया..पहले थाने में कुछ नहीं हुआ, बाद में दूसरे थाने ने की देरी
-सदमें में पीड़ित युवती..आरोपी ने पीड़ित युवती की न्यूड फोटो खींची, वीडियो भी बनाई
चंडीगढ़, 4 फरवरी: नाम: शहर के एक नामी सैलून में हेयर स्टाइलिस्ट इश्तकार अली उर्फ सन्नी अली पर रेप का आरोप लगा है। इस शख्स के खिलाफ आए दिन बलात्कार की शिकायतें पुलिस को मिली रही हैं। और तो और एक एफआईआर तो उसके खिलाफ देरी से दर्ज हुई, लेकिन हो गई। हुआ यूं कि हिमाचल की 22 साल की एक युवती ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत देते हुए कहा कि वह उस सैलून में काम करती थी और उक्त आरोपी ने सैक्टर-19 के होटल में कई बार उसका बलात्कार किया। इतना ही नहीं युवती गर्भवती हुई तो आरोपी ने एक लेडी डॉक्टर से जान पहचान निकालकर उसका गर्भपात तक करवाया। पीड़ित पहले तो पुलिस के चक्कर काटती रही और आखिर में उसने पुलिस मुख्यालय में शिकायत दी। वहां भी शिकायत देने के पश्चात सैक्टर-19 थाना पुलिस ने केस दर्ज करने में 7 दिन लगा दिए जबकि मामला बेहद गंभीर है। फिलहाल सैक्टर-19 थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नवंबर-2021 में वह शहर के एक नामी सैलून में काम करती थी। वहां पर काम करने वाला हेयर स्टाइलिस्ट इश्तकार अली उर्फ सन्नी अली उसे व्हाट्स एप पर बार-बार कॉल करने के लिए बाहर अकेले में मिलने के लिए कहता था। बात करने के लिए एक दिन वह उसे अपनी कार से सैक्टर-19 के एक होटल में ले गया, जहां उसने उसका बलात्कार कर दिया। आरोपी ने उसकी न्यूड फोटो भी अपने मोबाइल में खींची और वीडियो भी बनाई। वीडियो वायरल करने की धमकियां देकर उसने कई बार उसका बलात्कार किया। जुलाई-2022 में वह गर्भवती हो गई थी। जिसके चलते उसने आरोपी को बताया। 29 जुलाई को आरोपी उसे एक लेडी डॉक्टर के पास ले गया, जिसने उसका गर्भपात कर दिया। जब युवती ने पुलिस को शिकायत देने की बात कही, तो आरोपी और युवती व उसके परिवार वालों को जान से मारने की धमकियां देने लगा और नौकरी से निकलवाने की भी धमकियां देता रहा। इसके बाद अगस्त-2022 से उसे नौकरी से निकाल दिया गया। जिसके बाद युवती हिमाचल स्थित अपने मूल गांव चली गई। दिसंबर-2022 में उसने सैक्टर-3 थाने में शिकायत दी, लेकिन उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके चलते युवती ने 23 जनवरी-2022 को पुलिस मुख्यालय में शिकायत दी। शिकायत की जांच सैक्टर-19 थाना पुलिस को सौंपी गई। यहां भी पुलिस ने केस दर्ज करने में देरी की लेकिन आरोपी के खिलाफ 2 फरवरी एफआईआर कर ली गई। शिकायत में युवती ने आरोपी की पत्नी व उसके फ्रेंड्स पर भी धमकियां देने के आरोप लगाए हैं। वहीं आरोपी के खिलाफ केस दर्ज होने के बाद चंडीगढ़ की रहने वाली एक और लड़की ने उक्त आरोपी के खिलाफ बलात्कार की शिकायत दी है। उसने भी यही शिकायत दी कि आरोपी ने 2021 में उसका बलात्कार किया। परेशान होकर युवती ने उस समय उस सैलून को छोड़ दिया था। सूत्र यह भी बता रहे हैं आरोपी के खिलाफ एक और लड़की शिकायत देने की तैयारी कर रही है।
6 माह बाद पुलिस ने आरोपी के चंगुल से छुड़वाई नाबालिग, बलात्कार का भी केस दर्ज
-पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा
चंडीगढ़, 4 फरवरी: इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने 6 माह बाद नाबालिग के अपहरण के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। वहीं आरोपी के खिलाफ नाबालिग के परिजनों की शिकायत पर बलात्कार का भी केस दर्ज किया गया है। आरोपी की पहचान 20 साल के बिहारी लाल के रूप में हुई है, जो मूल रूप से यूपी के खुशी नगर का रहने वाला है। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया। जहां आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 27 जुलाई को चंडीगढ़ की रहने वाली 16 साल की नाबालिग लड़की के परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी थी कि बिहारी लाल नाम का युवक उनकी बेटी को बहला फुसला कर अपने साथ ले गया है। वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाने में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 363,366 के तहत केस दर्ज किया था। इसके बाद एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट व इंडस्ट्रियल थाना पुलिस ने 1 फरवरी को लड़की का सुराग मिला और पुलिस ने लड़की को उसके चंगुल से छुड़वाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लि या। पुलिस को पीड़िता के परिजनों ने कहा कि आरोपी उनकी बेटी को यूपी की तरफ ले गया था, जहां उसने अपने रिश्तेदारों के घर पर बेटी से बलात्कार किया। जिसके चलते पुलिस ने बिहारी लाल के खिलाफ रेप व पॉक्सो एक्ट के तहत भी केस दर्ज किया।