चंडीगढ़

दिसंबर में चोरी एक्टिवा के 9 चालान मालिक तक पहुंचे.. पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त, न तो एक्टिवा ढूंढ पाई और न ही चोर पकड़ पाई पुलिस

चंडीगढ़, 3 फरवरी: मलोया से पिछले साल दिसंबर में चोरी एक्टिवा स्कूटर के शहर के अलग-अलग हिस्सों में चोर ने ट्रैफिक नियमों की उल्लंघना करने पर 9 चालान कटवा दिए और चालान के मैसेज मालिक के पास पहुंच रहे है जबकि चंडीगढ़ की हाईटैक पुलिस न तो अभी एक्टिवा नहीं ढूंढ पाई और न ही चोर को पकड़ पाई। सभी चालान सीसीटीवी कैमरों के जरिए ऑनलाइन हुए हैं।

मलोया के रहने वाले सागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि 22 दिसंबर को उसने अपना एक्टिवा स्कूटर घर में पार्क किया था। अगले दिन उसका स्कूटर वहां से चोरी हो गया था। जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी थी। शिकायत के बाद पुलिस ने बाद में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली थी। सागर ने बताया कि आज तक पुलिस उसका एक्टिवा नहीं ढूंढ पाई और न ही चोर को पकड़ पाई। सागर ने कहा कि 21 जनवरी-2023 को सबसे पहले उसके एक्टिवा का रेड लाइट का चालान कटा। अगले दिन उसके एक्टिवा का एक और चालान कटा। इसके बाद चालान दर चालान होते रहे। सागर के अनुसार 23 जनवरी से 31 जनवरी 2021 तक उसके एक्टिवा के कुल 9 चालान कट चुके हैं। सागर ने यह भी बताया कि उसने एसएसपी मनीषा चौधरी को भी शिकायत देते हुए उसका एक्टिवा ढूंढने व आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई थी, लेकिन सागर का कहना है कि हाईटैक पुलिस सिर्फ चालान काटने में व्यस्त है जबकि अभी तक उसका एक्टिवा उसे नहीं मिला। हालांकि एक सीसीटीवी फुटेज में सागर के एक्टिवा पर दो से तीन लोग घूमते हुए नजर भी आए। इसके अलावा सैक्टर-20 पंचकूला निवास रमेश कुमार चुरसिया ने बताया कि उसका भी एक्टिवा 22 अक्तूबर-2022 को बलटाना से चोरी हुआ था और उसके एक्टिवा का 18 दिसंबर व जनवरी 2023 को चंडीगढ़ पुलिस ने ऑनलाइन दो चालान काटे। रमेश की शिकायत पर जीरकपुर पुलिस एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन जीरकपुर पुलिस चार महीनों से उसका एक्टिवा नहीं ढूंढ पाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!