मटोर बैरियर पर पक्के मोर्चे में इस्तेमाल करनी थी इस्तेमाल, पुलिस ने दबोचा
क्राइम ब्रांच की टीम ने सारंगपुर स्थित बोटैनिक्ल गार्डन के नजदीक से आई-20 गाड़ी में सवार एक शख्स को पिस्टल व दो जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान खुड्डा लाहौरा निवासी 36 साल के राजन के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने सारंगपुर थाने में आर्म्स एक्ट-25-54-59 के तहत केस दर्ज करवाया है। आरोपी को पुलिस ने शनिवार कोर्ट में पेश किया। जहां अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
क्राइम ब्रांच के अनुसार 8 दिसंबर की दोपहर को एएसआई अजमेर अन्य पुलिस टीम के साथ सारंगपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत पेट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली एक आई-20 गाड़ी में पिस्टल लेकर एक शख्स मुल्लांपुर से खुड्डा लाहौरा की तरफ जाएगा। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने बोटैनिक्ल गार्डन के पास नाकाबंदी कर दी। इसी दौरान मुल्लांपुर की तरफ से उक्त गाड़ी सामने से आ रही थी, लेकिन पुलिस पार्टी को देखकर उसने गाड़ी बैक कर ली, लेकिन पुलिस टीम ने उसे वहीं से धर दबोचा। पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो उसमें से एक पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया। वहीं पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अमृतसर के एक शख्स से पिस्टल व कारतूस लाया था और उसने यह पिस्टल मोहाली के मटोर बैरियर स्थित पक्का मोर्चा में इस्तेमाल करनी थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।