पंजाब के वर्ल्ड लेवल के आर्चरी खिलाड़ियों का छलका दर्द, हाईकोर्ट से लगाई मदद की गुहार
पंजाब के 7 आर्चरी खिलाडी को देश और विदेश की कई चैम्पियनशिप में मेडल हासिल कर चुके हैं, उन्होंने अब हाईकोर्ट से गुहार लगाई है कि पंजाब आर्चरी एसोसिएशन की रजिस्टर्ड करवाया जाएं, तांकि उन्हें पंजाब के दूसरे खिलाडियों की तरह बेनिफिट्स मिल सकें। हाईकोर्ट ने इस पर केंद्र सरकार, पंजाब सरकार और अन्य पक्षों को नोटिस जारी कर दिया है।
इन खिलाडियों के एडवोकेट चंचल सिंगला ने बताया कि पंजाब आर्चरी एसोसिएशन के रजिस्टर्ड नहीं होने से एक तो यह खिलाफ नेशनल लेवल की किसी भी चैम्पियनशिप में पंजाब के खिलाडी नहीं माने जाते उन्हें नेशनल लेवल की चैम्पियनशिप में आर्चरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया की ही तरफ से खेलना पड़ता है, दूसरा यह कि उन्हें पंजाब के खिलाडी नहीं माने जाने के कारण उन्हें पंजाब सरकार के वह सभी बेनिफिट्स नहीं मिल पाते हैं। बेनिफिट्स नहीं मिलने के कारण उन्हें स्पोर्ट्स ग्रेडेशन सर्टिफिकेट भी नहीं मिलता और इसी कारण उन्हें सरकारी नौकरियों में भी गौर नहीं किया जाता है और यह सभी बेनिफिट्स उन्हें अभी मिल पाएंगे जब पंजाब आर्चरी एसोसिएशन रजिस्टर होगी।
अब इन खिलाडियों ने पंजाब आर्चरी एसोसिएशन को रजिस्टर करने की हाईकोर्ट से मांग की है। इस पर हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार और पंजाब सरकार को नोटिस जारी कर दिया है।