ऐसे आएंगे आपके खाते में 2,000 रुपए देरी मत करना सरकार
अगर आप किसान हैं तो हमारी बात मानकर अपना रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा कर लीजिए,आपके खाते में आठवीं किस्त आने वाली है। सरकार किसानों को वर्ष भर में 6000 रूपए की सीधी नकद सहायता मुहैया करवाती है। ये पैसा तीन मर्तबा ट्रांसर्फर होता है। इस योजना के तहत पात्र किसानों को अब तक कुल सात किस्त में पैसे मिल चुके हैं। अगली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर होने वाली है। अगर आपने अभी भी इसके लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया है तो अभी भी समय बचा हुआ है … देरी मत करना। रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद ही किस्त आपके अकाउंट में ट्रांसर्फर होगी।
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत ही ये रजिस्ट्रेशन होता है। ये प्रक्रिया बेहद सरल है। कोई भी व्यक्ति पंचायत सचिव, पटवारी या स्थानीय कॉमन सर्विस सेंटर में इस योजना के लिए आवेदन कर सकता है। आप खुद भी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं। हालांकि, रजिस्ट्रेशन कराने से पहले आपको योजना की पात्रता चेक कर लेनी चाहिए। सीए, वकील या डॉक्टर जैसे प्रोफेशनल को इस योजना का लाभ नहीं मिल सकता। अगर आप इनकम टैक्स रिर्टन भरते हैं या फिर आपको 10,000 रूपए से ज्यादा की मासिक पेंशन मिलती है तो आप इस योजना का लाभ नहीं उठा सकते।