असिस्टेंट अटॉर्नी के 112 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक

हरियाणा के प्रॉसिक्यूशन विभाग विभाग में 112 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट औटोर्नी के 112 पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर हाईकोर्ट ने अगले आदेशों तक रोक लगाते हुए हरियाणा सरकार और हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन को नोटिस जारी कर दिया है।
कमीशन ने फरवरी महीने में विज्ञापन जारी कर 112 असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट औटोर्नी के पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
लेकिन अप्रैल में परीक्षा का पैट्रन ही बदल दिया। पहले इन पद के लिए एक परीक्षा होती थी और उसके बाद इंटरव्यू होता था। लेकिन नए पैट्रन के चलते अब दो लिखित परीक्षाएं होंगी, पहली प्रारंभिक और दूसरी मुख्य परीक्षा और उसके बाद इंटरव्यू होगा।
याचियों का कहना है कि आवेदन मांगने के बाद पैट्रन नही बदला जा सकता है, इसलिए इसे रद्द किया जाए।
हाईकोर्ट ने याचिका पर हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन और हरियाणा सरकार को नोटिस जारी करने में साथ ही इन पदों की नियुक्ति प्रक्रिया पर अगले आदेशों तक रोक लगा दी है।