*नवांशहर के विधायक नछतर पाल पर हाईकोर्ट ने ठोका 20 हजार रूपए जुर्माना*

नवांशहर के विधायक नछतर पाल के चुनाव को चुनौती देते हुए हाईकोर्ट में दाखिल दो चुनावी याचिकाओं पर हाईकोर्ट के नोटिस का जवाब नहीं देने और जवाब के लिए समय मांगे जाने पर हाईकोर्ट ने नछतर पाल पर दोनों याचिकाओं पर दस-दस हजार रूपए जुर्माना लगा दिया है और जुर्माने की यह राशि 15 दनों में ब्लाइंड स्कूल में जमा करवाने के आदेश दे दिए हैं।
काबिलेगौर है कि पंजाब के विधान सभा चुनावों में नछतर सिंह नवांशहर से चुनाव जीते थे, वह बहुजन समाज पार्टी की तरफ से चुनाव लड़े थे। उनके चुनाव के खिलाफ एक निर्दलित उम्मीदवार सन्नी सिंह ने और एक अन्य ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर दी थी, जिस पर हाईकोर्ट ने नछतर सिंह को नोटिस जारी किया था। इस नोटिस का जवाब नहीं देने और अपना जवाब दाखिल करने के लिए नछतर सिंह ने हाईकोर्ट से समय मांगा तो हाईकोर्ट ने उन पर दोनों याचिकाओं पर अब दस-दस हजार रुपए जुर्माना लगा दिया है।